कलेक्टर जांजगीर-चांपा तारन प्रकाश सिन्हा  के मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा विजय अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन !

Advertisements
Advertisements

दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया गया 33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को किया गया सम्मानित

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक जिले में 33 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया गया था। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लगातार सात दिवस तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें  यातायात पुलिस के द्वारा यातायात उपकरणों की प्रदशर्नी लगाई गई, विद्यार्थियो के द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में मॉडल बनाया जाकर प्रदर्शनी लगाई गई, पैदल चलकर राहगीरों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गीत-संगीत के साथ जिले के सभी थाना क्षेत्रो में भ्रमण कर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाये गये, परिवहन विभाग के साथ ओव्हर लोडिंग वाहनों की जाँच की गई, स्कूलों में यातायात नियमों के संबंध में निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद, श्लोगन, क्विज, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 वाहनों में प्रदूषण कार्ड का चेकिंग कर प्रदूषण कार्ड बनवाया गया, व्यसायिक, ऑटो, एवं स्कूली वाहन के चालक/परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, मास्टर्स ट्रेनर्स का प्रशिक्षण दिया गया, जिले के अलग-अलग स्कूलों में विद्यार्थियो को यातायात नियमों की जानकारी दी गई साथ ही लघु फिल्म का निर्माण भी कराया गया है।

सड़क सुरक्षा के समापन के दौरान गुड समेरिटन को सम्मानित करने के साथ ही  सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न क्षेत्रो में भाग लेने वाले, जैसे यातायात मॉडल, वाद-विवाद, क्विज, चित्रकला में सीनियर एवं जूनियर श्लोगन में सीनियर एवं जुनियर वर्ग, निबंध में विजेजाओ को प्रशस्ति-पत्र एवं शील्ड, पूरे सप्ताह भर विशेष सहयोग करने वाले शिक्षको एवं नुक्कड़ नाटक के सदस्यों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह, मास्टर्स ट्रेनर्स को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत,  परिवहन अधिकारी, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक एवं विद्यार्थीगण, गणमान्य नागरिक एवं यातायात के एवं अन्य थानों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!