मन में इच्छा शक्ति हो तो कोई भी काम असंभव नहीं सभी काम संभव हो सकता है – कलेक्टर जशपुर नें सरपंचों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की

Advertisements
Advertisements

कलेक्टर ने बगीचा विकास खंड में सरपंचों को प्रोत्साहित करते हुए अपने ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने के लिए कहा

सरपंचों को अपने गांव के आंगनबाड़ी , स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और आश्रम छात्रावास में निरंतर निगरानी बनाकर रखने के लिए कहा है

जिन हितग्राहियों के हाथों का फिंगर प्रिंट नहीं आ पा रहा उनके लिए शिविर लगाकर उनके घर के सदस्य को नामिनी बनाकर योजना का लाभ देने के निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज बगीचा विकास खंड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में सरपंचों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की इस अवसर पर बगीचा एसडीएम श्री आर पी चौहान उपस्थित थे उन्होंने सभी सरपंचों को अपनी सक्रीय सहभागिता निभाकर अपने गांव के स्कूल आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केंद्र,आश्रम छात्रावास,का बेहतर संचालन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सरपंच ने अपने अपने सुझाव भी व्यक्त किय जिस पर कलेक्टर तत्परता से निराकरण करने की बात कही उन्होंने कहा कि अपने गांव के आंगनबाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करके सुविधाओं की जानकारी लेते रहिए ताकि गांव वालों को भी आपकी सक्रियता दिखनी चाहिए कलेक्टर ने कहा कि निरीक्षण के दौरान इस बात को जरूर अवलोकन करें कि स्कूल में शिक्षिका नियमित आते हैं की नहीं बच्चों की अच्छे से पढा रहे हैं कि नहीं इसी प्रकार आंगनबाड़ी का निरीक्षण करते समय आंगनबाड़ी खुलने का समय और कितने समय बंद होता है। बच्चों को उपस्थित, कुपोषण की स्थिति, बच्चों का ग्रोथ चार्ट, केन्द्र में गर्म भोजन बन रहा है कि नहीं गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टिकाकरण की स्थिति इन सब बातों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। उन्होंने सरपंचों को अपने गांव के आश्रम छात्रावास का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सरपंचों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गांव के आंगनबाड़ी, प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को अपनी स्वेच्छा अनुसार दूध ,केला , फल ,खेल सामग्री भी उपहार के तौर पर देकर बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए कहा है।

सरपंचों ने बैठक में बताया की कई बुजुर्गों का आधार कार्ड में फिंगर प्रिंट नहीं आ पा रहा है।जिस कारण पेंशन,राशन और अन्य योजनाओं का लाभ देने में थोड़ी दिक्कत आ रही है। कलेक्टर ने इसके लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए और जिनका फिंगर प्रिंट नहीं आ पा रहा है।उन हितग्राहियों के लिए फार्म भरकर उनके घर का कोई सदस्य को नामिनी बनाकर योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एसडीएम को हर माह सरपंचों की बैठक लेने के लिए कहा हैं।बैक सखी के माध्यम से दिव्यांग, बुजुर्ग, और जरूरतमंद हितग्राहियों को पेंशन, मनरेगा का भुगतान आदि राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। सरपंचों को गोधन न्याय योजना का गोठान में बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं।इसके कम लागत का भूनापेड टांका बनाकर वरमी कम्पोस्ट खाद बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खाद का विक्रय सोसायटी के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर विधुत अधिकारी को गांव गांव में शिविर लगाकर बिजली बिल और अन्य बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर समीक्षा के दौरान सरपंचों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मन इच्छा शक्ति होतो कोई भी काम असंभव नहीं कठिन से कठिन काम को पूरा किया जा सकता है। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक योजना, चिरायु टीम की गतिविधियों और उपस्थित की भी जानकारी ली।

गंभीर बीमारी से ग्रसीत बच्चों का चिन्हांकन की स्थिति और आंगनबाड़ी केन्द्र में अंडा वितरण की भी जानकारी ली उन्होंने बताया कीअब सभी गांवों में ग्रामीण सचीवालय लगाया जाएगा जहां विकास खंड अधिकारी उपस्थित होकर लोगों की पेंशन, बिजली, पानी, मूलभूत सुविधाओं सहित छोटी मोटी समस्याओं का समाधान गांव में कर दिया जाएगा ताकि लोगो को जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता न पड़े और उन्होंने कहा कि ग्रामीण सचीवालय में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!