चिकित्सा का क्षेत्र संवेदना और सहृदयता का – चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने करीब 13 करोड़ की लागत से निर्मित नर्सिंग कॉलेज के नए भवन का किया लोकार्पण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज राजनांदगांव के पेंड्री में शासकीय नर्सिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कॉलेज भवन का मुआयना भी किया। राजनांदगांव में नर्सिंग कॉलेज के नए भवन का निर्माण लगभग 13 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है।

लोकार्पण कार्यक्रम में प्राध्यापकों और नर्सिंग छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र मानवीय संवेदना और सहृदयता के लिए जाना जाता है। इन मूल्यों का ध्यान रखते हुए आप लोगों को अपने पेशे में सेवाएं देनी है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू, छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, खुज्जी की विधायक श्रीमती छन्नी साहू, राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री विवेक वासनिक, समाज सेवी श्री पदम कोठारी, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. विष्णु दत्त, राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. रेणुका गहिने, संयुक्त संचालक श्री जितेन्द्र तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बंसोड़, अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक और नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शाइनी सजू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा तथा नर्सिंग कॉलेज के स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!