जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचा केंद्रीय दल

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जिले के बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनईडीह व सोनादाह में जल जीवन मिशन के कार्यों का केंद्रीय जांच दल ने निरीक्षण किया। जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों को परखने केंद्र से दो सदस्यीय जांच दल पहुंचे हैं, जो जिले के अकलतरा, बम्हनीडीह एवं डभरा विकासखंड के 16 ग्राम में कार्यों का जायजा लेंगे। भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय नई दिल्ली से श्री शिष्यपाल सेठी एवं श्री बुंगा कृष्णा किशोर जांजगीर-चांपा जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण करने 16 जनवरी को पहुंचे हैं। वे आज बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनईडीह के ग्राम सोनईडीह, चारपारा व बरगड़ी तथा ग्राम पंचायत सोनादाह में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम चारपारा के आंगनबाड़ी केंद्र में योजना के बारे में सरपंच व सचिव से चर्चा कर जल वाहिनयों से एफटीके के माध्यम से जल परीक्षण के बारे में जानकारी ली। इसी प्रकार सोनईडीह के स्कूल प्रांगण में पंचायत पदाधिकारियों व ग्रामीणों के साथ बैठकर कर जल जीवन मिशन के बारे में चर्चा की। साथ ही बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत सोनादाह में भी जाकर वहां जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण कर स्कूल में बैठक कर ग्रामीणों इस योजना के संबंध में चर्चा कर और जल वाहिनयों से जल परीक्षण के बारे में जानकारी ली।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!