कांग्रेस ने सत्ता में काबिज होने के लिए जन घोषणा-पत्र के माध्यम से जनता को बनाया है बेवकूफ – राजेश मूणत

Advertisements
Advertisements

सरकार बनने के 4 साल बाद भी वही काम कर रही है, खैर चला चली की बेला है ! – राजेश मूणत

चौपाटी निर्माण में सरकार ने दी झूठी जानकारी, आरटीआई के दस्तावेज उगल रहे राज

राजेश मूणत का आक्रामक हमला, 72 पेज के नोटशीट व दस्तावेज किये सार्वजनिक

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राजधानी के साइंस कॉलेज के सामने बन रहे चौपाटी निर्माण में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में झूठी और गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बुधवार को सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) से प्राप्त 72 पेज के नोटशीट और दस्तावेज सार्वजनिक कर आरोप लगाया कि चौपाटी निर्माण का कार्य चल रहा है, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने चौपाटी निर्माण का काम रायपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को 16 करोड़ 76 लाख 68 हजार 765 रुपए में दिया है। इसकी निविदा 12 जून 2020 को खोली गई है। इस कार्य के लिए 17 करोड़ 21 लाख 92 हजार 976 रुपए का प्राक्लन तैयार किया गया था।

श्री मूणत ने कहा कि चौपाटी निर्माण को लेकर गत 19 दिसंबर 2022 को आरटीआई लगाई गई थी, जिसके अंतर्गत 72 पेज के दस्तावेज और नोटशीट की कॉपी बुधवार को प्राप्त हुई, जिसमें यह खुलासा हुआ कि एनआईटी के पास यूथ हब के नाम पर चौपाटी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज 20 जनवरी को हाईकोर्ट के निर्धारित सुनवाई में प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह पूरे प्रदेश में सरकार के दबाब में कार्य हो रहे है और न्यायालय को भी गुमराह किया जा रहा है, मगर हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है, कानून की जीत होगी, सत्य की जीत होनी तय है। उन्होंने आरटीआई से प्राप्त दस्तावेज को अवलोकन के लिए सार्वजनिक भी किया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!