जशपुर कलेक्टर ने सन्ना तहसील के ग्राम छिछली में किसानों की बैठक लेकर चाय काॅफी इलायची लौंग पपीता नाशपाती स्ट्राबेरी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया

Advertisements
Advertisements

किसानों को असम कलकत्ता जहाॅ बढ़िया चाय की खेती होती है वहां प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने बुधवार  सन्ना तहसील के ग्राम छिछली के ग्राम पंचायत में किसानों की बैठक लेकर चाय, काफी, इलाइची, लौंग, पपीता, नाशपाती, स्ट्राबेरी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि किसानों को अन्य फसल लगाने के लिए प्रशिक्षण के लिए असम के बगान, कलकत्ता के बगान और साऊथ के बगान का अवलोकन करने के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी श्री जितेन्द्र उपाध्याय कर्नाटक से आए चाय के विशेषज्ञ श्री प्रदीप कोचर,डीडीएम नाबार्ड श्री तपन कुमार शेट्टी श्री राजेश गुप्ता एसडीएम बगीचा आर पी चैहान और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।            

कलेक्टर ने किसानों को  पौत्साहित करते हुए कहा कि धान की  खेती के अतिरिक्त अपने खेतोे में चाय काॅफी, ईलायची,लौंग, जायफल, पपीता, मसाले की खेती सूपाड़ी काली मिर्च खेती करके भी अतिरिक्त लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा कि किसानों को विभिन्न प्रकार के फसलों को लेने के लिए कृषि विशेषज्ञ के द्वारा खेती करने के लिए मार्ग दर्शन भी दिया जाएगा ताकि जशपुर जिले के किसान उन्नत खेती करके अच्छी फसल ले सके उन्होंने उद्यान विभाग को नर्सरी तैयार करने के लिए कहा है और पौधे लगाने के निर्देश दिए है ताकि किसानों को पौधा उपलब्ध कराया जा सके।

कर्नाटक से आये चाय के जानकार श्री प्रदीप कोचर ने बताया कि चाय की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेेमंद है। चाय की खेती करने के बाद पौधों को छाया की भी आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए किसान चाय को छाया देने के लिए खेतों में मसाला की खेती ईलायची की खेती लौग की खेती साथ में कर सकते है। इससे किसानों को डब्बल लाभ होगा एक तो चायपत्ती से भी लाभ प्राप्त कर सकते है दूसरा जो खेतों में अन्य फसल लगाए है उससे भी किसानों को दोहरा लाभ होगा।

कलेक्टर ने ग्राम वासियों से बिजली,पानी, राशन स्वास्थ्य सुविधाए की भी जानकारी ली।उन्होंने बिजली बिल की समस्या का समाधान करने लिए गांव में शिविर लगाने की बात कही साथ ही गांववासियों की मांग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डाॅक्टर की शीघ्र पदस्थापना करने की बात कही। बैैंक संबंधी समस्या का निराकरण करने के लिए बीसी सखी द्वारा वृद्धजन दिव्याग और जरूरतमंद हितग्राहियों को पेंशन मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिए है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!