जशपुर कलेक्टर ने छिछली गांव पहुंचकर जगदीश यादव से नाशपाती और आम की खेती की जानकारी ली

जशपुर कलेक्टर ने छिछली गांव पहुंचकर जगदीश यादव से नाशपाती और आम की खेती की जानकारी ली

January 19, 2023 Off By Samdarshi News

एक साल में किसान को 1 लाख 50 हजार का लाभ मिला

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डाॅ रवि मित्तल ने बुधवार को बगीचा विकासखण्ड के छिछली पहंुचकर किसान जगदीश यादव के खेत का अवलोकन किया और किसान को उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी उन्होने किसानों केा अन्य फसल लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया किसान ने  कलेक्टर  को बताया कि लगभग 5 एकड़ के खेत में नाशपाती और आम की खेती किए है नार्बाड द्वारा पौधे भी उपलब्ध कराया गया है एक साल में लगभग 1 लाख 50 हजार का नाशपाती और आम का विक्रय करके आर्थिक लाभ प्राप्त कर चुके है ।  इस अवसर पर चाय के विशेषज्ञ श्री प्रदीप कोचर,डी डी एम नाबार्ड श्री तपन कुमार शेट्टी श्री राजेश गुप्ता एसडीएम बगीचा आर पी चैहान और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।