जशपुर कलेक्टर ने पटवारियों के लिए किया मुख्यालय दिवस नियत, निरीक्षण में नदारत पाए जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही
January 19, 2023माह के प्रत्येक सप्ताह मुख्यालय में बैठकर लोगों के समस्या का करेंगे निराकरण निर्धारित ग्राम पंचायतों में प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक बैठेंगे पटवारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने जिले के पटवारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य करने हेतु मुख्यालय दिवस निर्धारित किया है। उन्होंने सभी पटवारियों को माह के प्रत्येक सप्ताह में अलग-अलग पंचायत में कार्य करने हेतु मुख्यालय निर्धारित किया है। साथ ही पटवारियों को नियमित तिथि में संबंधित मुख्यालय में उपस्थित रहकर ग्रामीण जनों के समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए है।
इसी कड़ी में जिले के पटवारियों को सभी विकासखड़ों में जनवरी माह के प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पांचवा सप्ताह में अलग-अलग ग्राम पंचायत के मुख्यालय में प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक बैठने के सख्त निर्देश दिये हैं। जिसके अंतर्गत बगीचा तहसील के श्री श्यामलाल नागेन्द्र बगीचा, श्री रूद्रेश्वर साय पैंकरा लोटा, भट्ठीकोना, डूमरटोली, गम्हरिया, श्री श्यामलाल नागेन्द्र, कुरूमकेला, रतबा, सामरबार, श्री शिवदयाल सिदार दुर्गापारा, सरडीह, झगरपुर, पेटा,बगडोल, सोनपुर, जरूडांड, टांगरडीह पुरंगा, पुरंगा, मझगांव श्री रुद्रेश्वर साय झीकी,रूपसेरा, रेबरे, रायकेरा, श्रीमती मान्ती भगत कुरडेग, जुरगुम, श्रीमती सुलोचनी बाई कुटमा, गुरम्हाकोना, पत्ताकेला, बेतरा, श्री अलोक खेस्स बेंद, भितघरा, रेंगले सूतरी, राजपुर, पण्डरीपानी श्री प्रिंस कुमार कुहापानी, जबला, जामपानी, तम्बाकछार, सरबकोम्बो श्री विलसन कुजूर कलेया, बुटंगा, कुरहाटेपना, रंगपुर, श्री विलसन कुजूर गैलंूगा बच्छरांव, श्री जोसेफ केरकेट्टा रमसमा, साहीडांड़ करमा, डोंडराही, रनपुर, कुमारी सोनम टोप्पो जुजगू, पसिया, श्री अलोक खेस अम्बाडांड, फुलडीह, बुढ़ाडांड़ श्री संदीप भगत गुडलू, बम्बा,घोघर, सराईपानी श्री विवके सिंह ठाकुर पिरई बासेन श्री शिवशंकर धीवर कुर्रोग घुघरी श्री अम्ब्रोस तिर्की बोड़ापहरी मौहाडीह श्री नीरज पैकरा कुरूमढ़ोढ़ा, ढ़ोढरअम्बा, मरोल, समदुरा मुख्यालय निर्धारित किया गया है।