दहेज मृत्यु के प्रकरण में आरोपी पति एवं ससुर चढ़े पुलिस के हत्थे, प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थाना स्तर पर किया गया था विशेष टीम का गठन, प्रकरण में सम्मिलित विधि से संघर्षरत बालिका को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह

दहेज मृत्यु के प्रकरण में आरोपी पति एवं ससुर चढ़े पुलिस के हत्थे, प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थाना स्तर पर किया गया था विशेष टीम का गठन, प्रकरण में सम्मिलित विधि से संघर्षरत बालिका को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह

January 20, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपियों के विरूद्ध थाना बलौदा पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 27/२३ धारा 304 बी, 34 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही

आरोपी पति रितेश कुर्रे एवं ससुर रामकिसुन को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा         

बलौदा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना बलौदा के मर्ग क्रमांक 06/23 की जांच के दौरान मृतिका के माता पिता एवं गवाहों के कथनों के आधार पर मृतिका शिवानी की मृत्यु उसके उसके पति रितेश कुर्रे, ससुर रामकिशून एवं अन्य के द्वारा दहेज कम लाने एवं मायके से नगदी 5 लाख रूपये लाने की बात पर से मानसिक रूप से प्रताडित होकर आत्महत्या करना पाये जाने पर आरोपियो के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 27/23 धारा 304 बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण नवविवाहिता की मृत्यु से संबंधित होने से गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल थाना बलौदा से विशेष टीम का गठन किया गया, जिनके द्वारा आरोपी पति रितेश कुर्रे एवं रामकिसुन को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं प्रकरण में संलिप्त विधि से संघर्षरत बालिका को बाल संप्रेषण गृह दाखिल किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा, उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, हायक उपनिरीक्षक प्रमोद महार, प्रधान आरक्षक अरूण कौशिक, हिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी मार्को एवं आरक्षक दिलीप माथुर का सराहनीय योगदान रहा।