ग्राम खलबोरा में विशेष पिछड़ी जनजाति (बिरहोर) समुदाय के लोगों का किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

ग्राम खलबोरा में विशेष पिछड़ी जनजाति (बिरहोर) समुदाय के लोगों का किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

January 21, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

जिले के विकासखंड धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम खलबोरा में विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर समुदाय के 0 से 1 वर्ष के 7 बच्चे, 1 से 5 वर्ष तक के 17 बच्चे, 6 से 15 वर्ष तक के 26 बच्चे, 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 12 बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सह दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मधुलिका सिंह ठाकुर द्वारा फल, बिस्किट, ब्रश, टूथपेस्ट, हेन्डवास हेतु किट, स्लीपर, मल्टीविटामिन, कैल्शियम, आयरन टेबलेट एंटीबायोटिक क्रीमिनाशक एल्बेंडाजोल एवं सर्दी खांसी हेतु दवाईयों का आवश्यकतानुसार वितरण किया।

साथ ही जन समुदाय को स्वास्थ्य शिक्षा एवं शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के प्रति जनजागरूक किया गया एवं योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लिये जाने हेतु अपील की गई। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भानु प्रताप पटेल एवं धर्मजयगढ़ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल.भगत तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विकासखण्ड धरमजयगढ़ के स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं बिरहोर जनजाति के मुखिया श्री केन्दालाल बिरहोर व समस्त ग्रामीण जनों का विशेष सहयोग रहा।