शासकीय बाला साहब देशपाण्डे महाविद्यालय कुनकुरी में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, नवीन मतदाताओं का तिलक लगाकर, बैच लगाकर अतिथियों द्वारा किया गया सम्मान, सभी नये मतदाताओं को उनका पहला मतदाता परिचय-पत्र किया गया प्रदान !
January 25, 2023इस मतदाता दिवस 2023 के स्लोगन “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” से छात्र-छात्राओं को कराया गया संकल्पित
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी
कुनकुरी : तहसील कुनकुरी के अन्तर्गत शासकीय बाला साहब देशपाण्डे महाविद्यालय में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन, कलेक्टर जशपुर के तत्वाधान व अनुविभागीय अधिकारी (रा.) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कुनकुरी के मार्गदर्शन में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नये मतदाता व महाविद्यलयीन विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता से संबंधित वीडियो को प्रोजेक्टर के माध्यम दिखाया गया, जिससे वे सभी मतदान प्रक्रिया व उनमें उपयोग किये जाने वाले उपकरणों से परिचित हो सकें। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ तहसीलदार कुनकुरी लक्ष्मण राठिया के मुख्य आतिथ्य व प्राचार्य विनायक साय की अध्यक्षता में महापुरूषों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथि सत्कार पुष्पाहार एवं सादरी गीत “बगिया के देखो न, तो मन भरी जाय” के माध्यम से किया। प्राचार्य विनायक साय द्वारा स्वागत भाषण एवं प्रोफेसर सुशील एक्का द्वारा प्रस्तावना भाषण दिया गया। पश्चात नवीन मतदाताओं को तिलक लगाकर, बैच लगाकर अतिथियों द्वारा उनका सम्मान किया गया एवं सभी नये मतदाताओं को उनका पहला मतदाता परिचय-पत्र प्रदान किया गया।
इसके पश्चात युवाओं में उत्साह भरने के लिए तहसीलदार लक्ष्मण राठिया की ओर से ‘मोमबत्ती बुझाओ, ईनाम पाओ’ प्रतियोगिता का विशेष आयोजन रखा गया; जिसमें पुरूष वर्ग में सरवर रजा खान (बीए) को प्रथम पुरस्कार महिला वर्ग में खुशबू भगत, रीना पैंकरा (बीएसी), ऋतु प्रभाकर (बीकॉम) संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। मतदाता जागरूकता में संभाग स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र अजय कुमार यादव को विशेष श्रेणी का पुरस्कार मुख्य अतिथि तहसीलदार कुनकुरी ने प्रदान किया। तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा जिले में निर्वाचन से संबंधी आवश्यक व रोचक जानकारी से छात्र-छात्राओं को अवगत कराते हुए, इस मतदाता दिवस 2023 के स्लोगन “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” से संकल्पित कराया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर डॉ.आर.पी.एस. ध्रुवे ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रोफेसर डॉ.ओ.पी. बघेल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के गरिमापूर्ण संपन्न होने में महाविद्यालय के प्रोफेसर खेमचंद्र नायक, श्रीमती ममता देवी साय, सुश्री शशिकांता भगत, निलेश कुमार थालेन्द्र, क्रिडा अधिकारी राजू राज कुजूर व महाविद्यालयीन स्टॉफ तथा तहसील के कर्मचारी कानून-गो प्रभुशंकर श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिन्हा, तकनीकी सहयोगी मिनकेतन चौहान, विट्टू श्रीवास, सागर सिंह, श्रीकांत मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।