सूरजपुर पुलिस के द्वारा महिला सुरक्षा के लिए बने अभिव्यक्ति ऐप का किया जा रहा व्यापक प्रचार-प्रसार
January 27, 2023भीड़-भाड़ वाले स्थानों व बस में सफर कर रही महिलाओं को अभिव्यक्ति एप के बारे में अवगत करा ऐप कराया गया डाउनलोड
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले की पुलिस के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार-प्रसार करते हुए महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यन्त उपयोगी इस ऐप को लगातार डाउनलोड कराया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा भीड़ भाड़ वाले स्थानों, पैदल व बस में सफर कर रही महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई।
महिलाओं को अवगत कराया गया कि यह ऐप महिला सुरक्षा के लिए बनाया गया है, कहीं आने-जाने के दौरान किसी प्रकार की समस्या अथवा परेशानी होने पर एप का इस्तेमाल कर पुलिस को अवगत कराए यथासंभव पुलिस जल्द आप तक पहुंचेगी और पुलिस सहायता उपलब्ध होगी।
छत्तीसगढ़ पुलिस की अभिव्यक्ति एप में महिला सुरक्षा से जुड़े कई अहम जानकारियां मौजूद है जिसे जरूर अध्ययन करें। पुलिस के द्वारा बताया गया कि सदैव जागरूक रहे और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई।