जल जीवन मिशन के तहत तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

जल जीवन मिशन के तहत तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

January 29, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

जल जीवन मिशन अंतर्गत क्रियान्वयन सहायता एजेंसी (आईएसए) का तीन दिवसीय आवासीय आज जिला मुख्यालय स्थित निजी होटल में संपन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता एम के ठाकुर ने प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में भाग लेने वालों को कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी देतें हुए अवगत कराया।

साथ ही उन्होंने आईएसए से उपस्थित सदस्यों से कहा कि इस योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो इसके लिए अपने कार्य को गंभीरता के साथ करें एवं आपकी कार्यशैली को प्रकृति देने के लिए यह प्रशिक्षण रखा गया है.साथ ही उपस्थित आईएसए के सदस्यों से उनके चरण बद्ध कार्यों के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड आरके ध्रुव भी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम संचालन हेतु सुरेश वाकडे,यूनिसेफ डिस्ट्रिक्ट एसोसिएट प्रिंस साहू,परियोजना समन्वयक आईएसए उत्कर्ष कावले, परियोजना समन्वयक आईईसी मनोज कुमार राठौर,परियोजना समन्वयक सी डी एटी राजकुमार कोसले, परियोजना समन्वयक श्रीमती मंजू गायकवाड डब्ल्यू क्यूएमआईएस,परियोजना समन्वयक फाइनेंस श्रीमती कोमल उत्तराधी ने किया।

जिसमें समर्थन ग्रुप से मनीष झा जी एवं अनिल कुमार बंजारे एवं प्रमोद कुमार साहू एवं हरीश साहू द्वारा आईएस ए के सदस्यों को जल जीवन मिशन में उनकी भूमिका एवं कार्य के बारे में जानकारी दी गयी।