पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को समंस/ जमानती वारंट की तामीली हेतु किया गया था निर्देशित, फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु 27 से 29 जनवरी तक चलाया गया विशेष अभियान, की गई 1001 वारंटियों की तामीली !

Advertisements
Advertisements

आरोपियों की धरपकड़ हेतु थाना स्तर पर किया गया था विशेष टीम का गठन

विशेष अभियान के अंतर्गत जिले में 643 समंस, 332 जमानती एवं 26 गिरफ्तारी कुल 1001 वारंटियों की तामीली की गई

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : लंबे समय से फरार आरोपियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है, जिनकी धरपकड़ हेतु जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके अंतर्गत दिनांक 27 जनवरी से 29 जनवरी तक जिले में विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत थाना जांजगीर द्वारा 116 समंस, 31 जमानती वारंट, थाना चांपा द्वारा 69 समंस, 51 जमानतीय वारंट, 05 गिरफ्तारी वारंट, थाना पामगढ़ द्वारा 79 समंस, 13 जमानती वारंट, 02 गिरफ्तारी वारंट, थाना अकलतरा द्वारा 36 समंस, 42 जमानती वारंट, 02 गिरफ्तारी वारंट थाना मुलमुला द्वारा 48 समंस, 43 जमानती वारंट, थाना सारागांव द्वारा 24 समंस, 16 जमानती वारंट, थाना बलौदा द्वारा 54 समंस, 38 जमानती वारंट, 03 गिरफ्तारी वारंट, थाना बिर्रा द्वारा 53 समंस, 23 जमानती वारंट 06 गिरफ्तारी वारंट थाना नवागढ़ द्वारा 53 समंस, 22 जमानती वारंट, 04 गिरफ्तारी वारंट थाना शिवरीनारायण द्वारा 19 समंस, 13 जमानती वारंट, बम्हनीडीह द्वारा 38 समंस, 21 जमानती वारंट, 04 गिरफ्तारी वारंट, अजाक द्वारा 07 समंस, 01 जमानती वारंट, चौकी नैला द्वारा 42 समंस, 14 जमानती वारंट एवं चौकी पनतोरा द्वारा 05 समंस, 04 जमानती वारंट की तामीली की गई।

इस प्रकार विशेष अभियान के अंतर्गत जिले में 643 समंस, 332 जमानती एवं 26 गिरफ्तारी कुल 1001 वारंटियों की तामीली की गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!