मल्टी परपज के साइंस एक्सिबिशन में डिप्टी कमिश्नर हुए शामिल

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

डिप्टी कमिश्नर नीलम टोप्पो सोमवार को शासकीय मल्टी परपज हायर सेकेण्डरी स्कूल अम्बिकापुर में आयोजित साइंस एक्सिबिशन में शामिल हुए।

मल्टी परपज स्कूल में 9 वीं  तथा 11वीं के लगभग 250 छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया। छात्रों ने 2-2 के ग्रुप बनाकर वर्तमान परिपेक्ष्य में विज्ञान की महत्ता और मानव जीवन में विज्ञान की सहभागिता से संबंधित विषयों पर मॉडल तैयार किया।

श्री नीलम टोप्पो ने घूम-घूमकर छात्रों के मॉडल को देखा। उन्होंने छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के संबंध में सवाल पूछे। छात्रों के सराहनीय कार्य से डिप्टी कमिश्नर संतुष्ट हुए और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य श्री केके राय, साइंस क्लब के प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह,   विकास सिंह तथा अन्य शिक्षक और छात्र परिषद के सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!