कलेक्टर एकादश 29 रन से विजयी : 36 वां क्रिकेट मैंच नागरिक एकादश एवं कलेक्टर एकादश में रविशंकर स्टेडियम में हुआ सम्पन्न

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक 29 जनवरी को परम्परा निभाते हुए 36 वां क्रिकेट मैंच नागरिक एकादश एवं कलेक्टर एकादश में रविशंकर स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। जिसमें महादेव कावरे संभाग आयुक्त, एवं पुष्पेन्द्र कुमार मीणा कलेक्टर, दुर्ग के नेतृत्व में कलेक्टर एकादश के खिलाड़ी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अश्वनी देवांगन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 27 रन पर रिटायर्ड हुए।

3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट और मैंच का पहला मेडन ओव्हर किया जिसका सहयोग आयुक्त नगर निगम, दुर्ग श्री लोकेश चन्द्राकर नाबाद 33 रन की पारी खेली।कलेक्टर एकादश ने 15 ओवर में 122 रन, 4 विकेट के नुकसान पर बनाये। जिसके जवाब में नागरिक एकादश 6 विकेट पर 83 रन ही बना पाई जिसमें श्री अवतार सिंह ने 2 छक्के, लगाकर मैंच रोमांचक बनाया परन्तु अपनी टीम को जीता नही पायी।

मैंच के विशेष अतिथि श्री सूरेश रत्नानी समाजसेवी थे जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। श्री राजेन्द्र ठाकुर वरिष्ठ पत्रकार ने नागरिक एकादश का नेतृत्व किया तथा श्री प्रभात शर्मा ने उप कप्तान की जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी टीम को सहयोग दिया। मैंच की व्यवस्था में तनवीर अकील, विजय अग्रवाल, अध्यक्ष जिला क्रिकेट, श्री नितीन शर्मा, खेल अधिकारी, श्री भरत बंजारे खनिज विभाग, अधिवक्ता संजीव मिश्रा एवं आयोजन समिति के सचिव अमर चोपडा अधिवक्ता ने रोचक कमेट्री कर मैंच में रोमांच पैदा किया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार साहू ने भीड़ को नियंत्रित करने सहयोग किया। इस प्रकार कलेक्टर एकादश 2019 के बाद मैंच जीतने में कामयाब रही। जिसमें मुख्य रूप से बेस्ट बल्लेबाजी के पुरूस्कार के लिए श्री लोकेश चन्द्राकर, गेंदबाज श्री अनु सिंह एवं मेन ऑफ दी मैंच श्री अश्वनी चन्द्राकर सी.ई.ओ. जिला पंचायत घोषित किये गये ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!