आदिवासी विकासखंड नगरी में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने 12 नवम्बर को राष्ट्रव्यापी “नेशनल एचिव्हमेंट सर्वे परीक्षा” आयोजित
November 11, 2021विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को परखने 12 नवम्बर को राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षा एनएएस-2021 आयोजित -बीईओ
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
नगरी-धमतरी, कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में धमतरी जिले में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से तथा विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को परखने के दृष्टिकोण से 12 नवम्बर 2021 को आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा के सफल आयोजन की तैयारी आदिवासी विकासखंड नगरी में पूरी कर ली गयी है | विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया की वनांचल स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा 12 नवम्बर 2021 को प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक 27 केन्द्रों में आयोजित की जावेगी |
संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी डा.रजनी नेल्सन के निर्देशन में नेशनल एचिव्हमेंट सर्वे 2021 के सुचारु क्रियान्वयन हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह द्वारा नौ उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य – बी.एस.नागेश,महेश नाग, के.एन.पांडे, देवेश कुमार सूर्यवंशी, श्रीमती प्रभा ठाकुर, आर.के.बैस, एम्.एल.नेताम, श्रीमती एम्.रामटेके, डा.श्रीमती एस.चन्द्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है | विकासखंड स्तरीय कन्ट्रोल रूम का प्रभारी श्रीमती एम्.ध्रुव ए.बी.ई.ओ. बी.आर.सी.बी.एम्.साहू को बनाया गया है |
नेशनल एचिव्हमेंट सर्वे के सुचारू क्रियान्वयन हेतु नगरी विकासखंड में 27 केंद्र शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में बनाये गए है , जहाँ कक्षा तीसरी,पांचवी,आठवी एवं दसवीं के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे | परीक्षा केन्द्रों में संस्था प्रमुखों को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है एवं दो फील्ड इन्वेस्टिगेटर के रूप में संकुल शैक्षिक समन्वयको एवं शिक्षकों को नियुक्त किया गया है | राष्ट्रीय स्तर पर 12 नवम्बर को आयोजित किये जा रहे नेशनल एचिव्हमेंट सर्वे के माध्यम से बच्चों का टेस्ट लेकर शिक्षा के स्तर को बढाने में योगदान दिया जावेगा । बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह ने समस्त संस्था प्रमुखों, नोडल प्राचार्यों,संकुल शैक्षिक समन्वयकों को नेशनल एचिव्हमेंट सर्वे परीक्षा में शत-प्रतिशत बच्चों को सम्मिलित कराने को निर्देशित किया है |
नेशनल एचिव्हमेंट सर्वे परीक्षा के पूर्व माकटेस्ट में सभी बच्चो को सम्मिलित कराना अनिवार्य है | बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने परीक्षा केन्द्रों में पेयजल,पंखे,बैठक व्यवस्था,पर्यवेक्षकों के आवासीय व्यवस्था सहित सेनेटाईजर,मास्क सोशल डिस्टेंस,स्वच्छता,साफ़-सफाई मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है | विकासखंड स्तरीय सभी नोडल अधिकारी नेशनल एचिव्हमेंट सर्वे परीक्षा दिनांक 12 नवम्बर को प्रातः 07.30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आबंटित केन्द्रों में उपस्थित होकर केन्द्र आब्जर्वर/फील्ड इन्वेस्टीगेटर से समन्वय कर NAS 2021 के सफल आयोजन/मॅानिटरिंग कर दिनांक 12 नवम्बर 2021 को सायं तक कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी के कंट्रोल रुम में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। (फोटोग्राफ्स/शार्ट विडियो क्लिप व्हाट्सएप्प के माध्यम से भेजेंगें।)