नवपदस्थ कलेक्टर ने जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के गरिमामय आयोजन कराए जाने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

नवपदस्थ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जांजगीर-चांपा जिले में 1, 2 और 3 फरवरी को आयोजित होने वाले जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 के सफल आयोजन के लिए हाईस्कूल मैदान जांजगीर और कृषि उपज मंडी प्रांगण जांजगीर-नैला कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व अनुसार अब तक किए गए तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बैठक व्यवस्था, टेन्ट व्यवस्था, मेला स्थल, किसान सम्मेलन कार्यक्रम, मीना बाजार, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश द्वार, निर्गम द्वार, विभिन्न विभागों व निजी संस्थानों द्वारा लगाए जाने वाले स्टाल की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी उपस्थित अधिकारियों को जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के गरिमामय आयोजन के लिए सौंपे गए दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए है।

निरीक्षण के दौरान कृषि उपज मंडी नैला के अध्यक्ष श्री ब्यासनारायण कश्यप, नगर पालिका जांजगीर-नैला के अध्यक्ष श्री भगवानदास गढेवाल, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एम डी मानकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री चंदन शर्मा जांजगीर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!