बिग ब्रेकिंग: नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार, अपराध में प्रयुक्त दो इनोवा, एक बाईक व एक मोबाईल जप्त…..जाने पूरा मामला…..देखे खुलासा करती पुलिस का वीडियो
November 11, 2021मंत्रालय का बड़ा अधिकारी बनकर करते थे ठगी, प्रकरण के दो आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार
सागर जोशी, समदर्शी न्यूज़,
कुनकुरी. अंचल में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों मोजाहिद अनवर उर्फ एम डी अनवर अली एवं कुमारी केसरी तिर्की को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एवं ठगी के पैसों से खरीदे गये दो इनोवा क्रेस्टा वाहन के साथ मोबाईल व एक दुपहिया वाहन जप्त किया गया है। आरोपी किसी के भी घर के सामने खड़े होकर अपना घर बताकर तथा मंत्रालय के सामने कार खड़ी कर राशी की वसूली करते थे।
प्रकरण के बारे में एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना में प्रार्थिया कुमारी सीमा एक्का पिता कोरनेलियुस एक्का 24 वर्ष निवासी ग्राम पकरीकछार थाना बगीचा के लिखित आवेदन में बताया गया कि नौकरी लगाने का झांसा देकर माह जून एवं जुलाई में एक एक लाख रूपया कुल दो लाख रूपये की ठगी आरोपियों द्वारा उसके साथ की गई है। भादवि की धारा 420, 34 के अन्तर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में आरोपी रोहित खाखा पिता मकसीमिलियन खाखा 26 वर्ष एवं विवेक सोनी पिता कन्हैया सोनी 26 वर्ष निवासी जोकबहला थाना नारायणपुर को 3 नवम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
प्रकरण के अन्य आरोपी आनंद किशोर तिर्की/केसरी तिर्की की पता तलाश की जा रही थी। दिनांक 9 नवम्बर को ओड़िसा लवाकेरा बॉडर्र से हिरासत में लेकर पुछताछ किये जाने पर उसने अपना नाम पता मोजाहिद अनवर उर्फ एम डी अनवर अली पिता मोहम्मद लियाकत अली 38 वर्ष निवासी उदारी थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा का होना बताया गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना कबुल किया और आरोपी रोहित खाखा, विवेक सोनी एवं केसरी तिर्की के साथ मिलकर कुमारी सीमा एक्का सहित कुल 10 लोगो से नौकरी लगाने के नाम पर 19 लाख रूपये की ठगी करना स्वीकार किया गया। ठगी के इस पैसे में से 15 लाख खुद रखकर अपने पिता के नाम पर 14 लाख 50 हजार रूपये में इनोवा क्रिस्टा क्रमांक सीजी 04 एचए 8848 खरीदना कबूल किया एवं बचत राशी 50 हजार को खर्च करना बताया। शेष 4 लाख रूपये को विवेक सोनी व रोहित खाखा को दिया जाना बताया।
वारदात के दौरान पुराना इनोवा वाहन क्रमांक सीजी 16 सीएच 2321 को रूपया लेनदेन के दौरान आईफोन मोबाईल के साथ प्रयोग करना स्वीकार किया। आरोपी मोजाहिद अनवर अपने मृत ससुर आनंद किशोर तिर्की के नाम से रोहित खाखा, विवेक सोनी, केसरी तिर्की के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। विवेचना के दौरान आरोपी के कथन आधार पर इनोवा वाहन, मोबाईल तथा मोटर साईकिल यामाहा सोल्ड आदि की जप्ति कार्यवाही की गई है।
आरोपी मोजाहिद अनवर के विरूद्ध अम्बिकापुर कोतवाली में 43 लाख की ठगी के 3 प्रकरण, थाना लुण्ड्रा में 22 लाख की ठगी का 1 प्रकरण तथा थाना पण्डरी रायपुर में 23 लाख की ठगी का 1 प्रकरण पूर्व से दर्ज है।
प्रकरण में आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक जीवन जांगड़े, उपनिरीक्षक सकलु राम भगत, सहायक उप निरीक्षक नशरूद्दीन अंसारी, सहायक उप निरीक्षक विपिन्न केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक अमीत एक्का, अशोक कंसारी, हरीहर यादव तथा महिला आरक्षक अलिका पैंकरा का सक्रिय योगदान रहा।