जशपुर जिले के 45 अस्पतालों में आमजनों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ईलाज की दी जा रही सुविधा

जशपुर जिले के 45 अस्पतालों में आमजनों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ईलाज की दी जा रही सुविधा

January 31, 2023 Off By Samdarshi News

जिला चिकित्सालय, सभी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित हॉली क्रॉस हॉस्पिटल कुनकुरी एवं सिटी हेल्थ सेंटर जशपुर में आयुष्मान कार्ड से किया जाता है ईलाज

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में आमजनों का आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ईलाज की सुविधा दी गई है।

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रति वर्ष प्रति परिवार पात्रता अनुसार 50 हजार से 5 लाख राशि तक का मुफ्त उपचार राज्य एवं राज्य के बाहर पंजीकृत चिन्हांकित चिकित्सालय में किया जाता है। जिले के कुल 45 अस्पताल आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ईलाज की सुविधा देने हेतु पंजीकृत है।

जिसके अंतर्गत 43 शासकीय एवं 2 निजी चिकित्सालय शामिल है। जिसमें जिला अस्पताल सहित सभी विकासखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान कार्ड से मरीजों का इलाज की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही निजी चिकित्सालयों में हॉली क्रॉस हॉस्पिटल कुनकुरी एवं सिटी हेल्थ सेंटर जशपुर शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को योजना का लाभ लेने का आग्रह किया है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु संबंधित विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं टॉल फ्री नम्बर 104 पर संपर्क किया जा सकता है।