जशपुर : कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से आमजनों को गंभीरता से पहुँचाया जा रहा राहत
January 31, 2023आवेदिका लालो बाई को मकान मरम्मत हेतु प्रदान की गई सहायता राशि
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिले में कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से आमजनों की शिकायतों एवं परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए आवेदन का शीघ्रता से निराकरण कर उन्हें राहत पहुँचाया जा रहा है। इसी कड़ी में कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ढोडीडांड निवासी आवेदिका लालो बाई द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में आकर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के समक्ष आर्थिक सहायता का आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
आवेदिका ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि उनके कच्चे मकान के ऊपर पेड़ गिर जाने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, उन्होंने बताया कि उनकी घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह अपने घर की मरम्मत कराने में असमर्थ है एवं क्षतिग्रस्त मकान में रहने में उन्हें अत्याधिक परेशानी हो रही है।
कलेक्टर डॉ मित्तल ने आवेदिका की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम कुनकुरी को प्रकरण की जांच कर सहायता पहुचाने के निर्देश दिए थे। एसडीएम कुनकुरी द्वारा कलेक्टर के निर्देश के परिपेक्ष्य में तत्काल मौका जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए तहसील न्यायालय में राहत मद में प्रकरण दर्ज कर आवेदिका को 3200 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
आवेदिका लालो बाई ने उनके आवेदन का निराकरण होने एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।