अवैध शराब बिक्री करने वालों पर जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही : संयुक्त टीम द्वारा 07 प्रकरण में कार्यवाही कर 219 लीटर महुआ शराब की गई बरामद, 3800 किलोग्राम लहान भी बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरीके से किया गया नष्टीकरण !

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही : संयुक्त टीम द्वारा 07 प्रकरण में कार्यवाही कर 219 लीटर महुआ शराब की गई बरामद, 3800 किलोग्राम लहान भी बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरीके से किया गया नष्टीकरण !

February 2, 2023 Off By Samdarshi News

कलेक्टर जिला जांजगीर–चांपा सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल  एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री दिनकर वासनिक द्वारा गठित विशेष संयुक्त दल द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही निरंतर रहेगी जारी

आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की लगातार संयुक्त कार्यवाही से शराब माफ़ियाओं में भय का माहौल

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : अवैध शराब का व्यापार करने वालों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दिनांक 1 फरवरी 2023 को श्री निकोलस खलखो उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापामार कार्यवाही की गई।

जिसके अंतर्गत थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम बनारी के सबरीया डेरा में अवैध शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर गठित टीम द्वारा दबिश दी गई, जहां रामप्रकाश से 06 लीटर, परशु राम से 09 लीटर एवं मुकेश से 24 लीटर महुआ शराब बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम कमरीद के सबरीया डेरा निवासी लगन से 40 लीटर महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई, साथ ही नाला के किनारे से 80 लीटर महुआ शराब तथा 1400 किग्रा महुआ लाहन बरामद होने से 34(1)च,34(2) के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया।

ग्राम देवरी के सबरिया डेरा में महानदी एवं तालाब के किनारे 40 लीटर महुआ शराब तथा 1600 किग्रा महुआ लाहन बरामद होने से 34(1)च,34(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

ग्राम कटौद के नाला के किनारे 20 लीटर महुआ शराब एवं 800 किग्रा महुआ लाहन बरामद होने से 34(1)च,34(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। बरामद महुआ लाहन का मौके पर नष्टीकरण किया गया।

विशेष अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा 07 प्रकरण में कार्यवाही कर 219 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया एवं 3800 किलोग्राम लाहन बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरीके से नष्टीकरण किया गया।

इस विशेष अभियान में श्री निकोलस खलखो उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, निरीक्षक मनीष परिहार, कामिल हक, उप निरीक्षक अवनीश श्रीवास, आबकारी दरोगा मनोज राठौर, गौरव दुबे, महेश राठौर, घनश्याम प्रधान,  सुरेश कौशिल, गुलशन साहू, सलमान अंसारी एवं गठित दल के सभी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।