जशपुर : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 की ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी तक

Advertisements
Advertisements

ड्राफ्ट प्रपोजल 15 फरवरी एवं सेन्सन ऑर्डर लॉक करने हेतु 15 फरवरी 2023 तक तिथि निर्धारित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य तथा राज्य के बाहर अध्ययनरत् छत्तीसगढ़ के निवासी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज, आई.टी.आई, बी.टी.आई, नर्सिंग, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य, संस्था प्रमुख छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की ऑनलाईन आवेदन एवं स्वीकृति के संबंध में तिथि का निर्धारण किया गया है।

शिक्षा सत्र वर्ष 2022-23 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 12 वीं उच्चतर के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric.scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जाना है। जिसके लिए विद्यार्थी नवीन एवं नवीनीकरण 10 फरवरी 2023 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 15 फरवरी 2023 तक, सेन्सन ऑर्डर लॉक करने हेतु 15 फरवरी 2023 तक निर्धारित की गई है। वर्ष 2022-23 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। जिस हेतु सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय आधार से सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से करें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!