बृजमोहन अग्रवाल अजय चंद्राकर पीएम केयर फंड का हिसाब किताब जनता को बताये – धनंजय सिंह ठाकुर

बृजमोहन अग्रवाल अजय चंद्राकर पीएम केयर फंड का हिसाब किताब जनता को बताये – धनंजय सिंह ठाकुर

February 2, 2023 Off By Samdarshi News

भाजपा के 9 सांसद राज्य सभा सदस्य ने सांसद निधि और प्रदेश के सीएसआर फंड को पीएम केयर में जमा कराये उसका हिसाब बताये

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा कोविड-19 के दौरान खर्च की गई राशि का हिसाब किताब पूछने वाले बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर को प्रदेश की जनता को पीएम केयर फंड का हिसाब किताब बताना चाहिए प्रदेश के 9 भाजपा सांसद राज्यसभा सदस्य ने सांसद निधि से करोड़ों रुपए की राशि पीएम केयर फंड में जमा कराये।इसके अलावा मोदी सरकार ने दबाव पूर्वक प्रदेश की जनता की हित मे खर्च होने वाली सीएसआर फ़ंड की सैकड़ो करोड़ रूपये भी पीएम केयर फंड में जबर्दस्ती जमा कराये।प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि प्रदेश से पीएम केयर फंड में जमा हुई सैकड़ो करोड़ की राशि कहां खर्च हुई?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पीएम केयर फंड में सांसद निधि और सीएसआर फंड के अलावा लाखों लोगों ने खुले हाथ से दान किया है लेकिन पूरे कोविड-19 के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार का रवैया जनता को सहयोग करने में नकारात्मक दिखी है। इतनी मदद के बावजूद मोदी सरकार की मनमानी के चलते देश की जनता पैदल सड़कों पर भटकने मजबूर थे समय पर लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाया सही समय पर वैक्सीन की व्यवस्था नहीं की गई प्रदेश और देश की जनता भाजपा से पीएम केयर फंड का हिसाब जानना चाहती है जिसका हिसाब देने के लिए केंद्र सरकार बच रही है इसे स्पष्ट हो जाता है कि बड़ा घोटाला पीएम केयर फंड में भाजपा की सरकार ने किया है उस दौरान खरीदी गई वेंटिलेटर की क्वालिटी खराब थी महंगे दरों पर वेंटिलेटर खरीदा गया उस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार का मुख्य एजेंडा घोटाला करना ही रहा है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा कोविड-19 के दौरान प्रदेश की जनता की मदद के लिये अनेक कार्य किया गया।प्रदेश से दूसरे राज्यों में कमाने खाने गए ऐसे लगभग 8लाख नागरिकों को सुरक्षित छत्तीसगढ़ लाया गया उनके रहने खाने का प्रबंध किया गया जूता चप्पल से लेकर उनके रोजगार की व्यवस्था की गई वहीं प्रदेश में रह रहे दूसरे राज्यों के नागरिकों को भी छत्तीसगढ़ में रहने खाने और उनके प्रदेश तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई उनके मासूम बच्चों के लिए जूते चप्पल तक उपलब्ध कराए गए दवाइयों से लेकर ऑक्सीजन एवं तक डोर टू डोर टेस्टिंग किया गया लॉक डाउन के दौरान मुफ्त में राशन चना दवाइयां

वितरित की गई शराब में लगाई गई कोरोना सेस का भी पाई पाई जनता के हित में खर्च किया गया। न्यायालय के द्वारा अगर सेस के संबंध में कोई जानकारी मांगी जाएगी तो राज्य सरकार के द्वारा पाई पाई का हिसाब दिया जाएगा। लेकिन भाजपा नेताओं को नैतिकता दिखानी चाहिए और पीएम केयर फ़ंड  का हिसाब भी जनता को देना चाहिए।