कृषि विभाग के कामकाज की विस्तृत समीक्षा : मोटे अनाज को बढ़ावा देने एवं किसानों को गौ-मूत्र से बने कीटनाशक, उत्पादक संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को दे प्राथमिकता – कलेक्टर

कृषि विभाग के कामकाज की विस्तृत समीक्षा : मोटे अनाज को बढ़ावा देने एवं किसानों को गौ-मूत्र से बने कीटनाशक, उत्पादक संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को दे प्राथमिकता – कलेक्टर

February 3, 2023 Off By Samdarshi News

कृषि विभाग के कामकाज पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कलेक्टर ने कामकाज में तेजी लाने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, बलौदाबाजार-भाटापारा

बलौदाबाजार : कलेक्टर रजत बंसल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में कृषि विभाग के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होनें कृषि विभाग के कामकाज पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कामकाज में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

उन्होनें जिले में मोटे अनाज के फसल को बढ़ावा देने एवं किसानों को गौ-मूत्र से बने कीटनाशक जैसे जीवामृत, बीजामृत, ब्रम्हास्त्र एवं अन्य उत्पादकों की उपयोगिता के बारे में अधिकाधिक जानकारी प्रदान करने के निर्देश कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए है। बैठक में दो टूक कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं में जरा भी कोताही न बरतें, राज्य को जैविक कृषि की तरफ ले जाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इसमें कृषि विभाग की जिम्मेदारी सबसे महत्त्वपूर्ण है।

उन्होंने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को गौधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बताया। उन्होंने आगें कहा कि गौधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानों में शतप्रतिशत में गोबर खरीदी, गुणवत्तापूर्ण वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, गौठान प्रबंधन समिति के कार्य एंव पंचायत सचिवों से बेहतर समन्वय स्थापित कर उत्कृष्ट परिणाम देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय मे सभी गौठानों में गौ-मूत्र की खरीदी की जाएगी। उस हिसाब से आप अपनी तैयारी करना प्रारंभ करें। आप किसानों को अधिक से अधिक गौ-मूत्र से बनें जीवामृत, बीजामृत, ब्रम्हास्त्र एवं जैविक कीटनाशक के उपयोग को प्रोत्साहन करने एव किसानों को कलस्टर वाइस चिन्हाकित कर फसल उत्पादन करने के निर्देश दिए है।

बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, आत्मा, राष्ट्रीय कृषि विकास, टरफा, द्वि-फसली क्षेत्र विस्तार, ग्रीष्म कालीन धान के बदले दलहन, तिलहन, मक्का, गौधन न्याय योजना, वर्मी कम्पोस्ट, पैरा एकत्रीकरण, गौ-मूत्र की खरीदी, चेकडेम, किसान समृध्दि योजना, सौर सुजला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं खरीफ 2023-24 की संभावित कार्य योजना पर विस्तृत समीक्षा की गई है।

उप संचालक कृषि जोसेफ टोप्पो ने बताया कि जिले में रागी का साढे़ पांच सौ हेक्टर में उत्पादन किया जा रहा है। इस बैठक में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चैहान, डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र बंजारा, उपसंचालक कृषि जोसेफ टोप्पो, उप पंजीयक सहकारिता सुरेन्द्र गोड़, बैंक नोडल अधिकारी श्री शर्मा, सहायक संचालक एन.के.भारद्वाज सहित विकासखंड के समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उपस्थित रहे।