विशेष राजस्व शिविरों का सिलसिला फिर से शुरू : 8 फरवरी को तखतपुर व मस्तुरी में शिविर

विशेष राजस्व शिविरों का सिलसिला फिर से शुरू : 8 फरवरी को तखतपुर व मस्तुरी में शिविर

February 4, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर राजस्व विभाग से संबंधित मामलों के  त्वरित  निराकरण के लिए विशेष राजस्व शिविरों की श्रृंखला फिर से शुरू की गई है।

इस सिलसिले में 8 फरवरी को तखतपुर एवं मस्तुरी तहसील  कार्यालय में तथा 9 फरवरी को सकरी और सीपत तहसील कार्यालय में शिविर आयोजित की गई है।

सकरी शिविर में 9 फरवरी को गनियारी उप तहसील क्षेत्र के प्रकरणों का भी निराकरण किया जायेगा। शिविर तहसील कार्यालयों में सवेरे साढ़े 10 बजे से शुरू होंगे।

इसमें विशेष रूप से नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, किसान किताब, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य मामलों का निराकरण किया जायेगा।

कलेक्टर ने  ग्रामीणों और किसानों को इन विशेष शिविरों में पहुंचकर इनका फायदा उठाने को कहा है।