जशपुर : विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने संकुल केंद्र छोटा करौंजा का किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और सुग्घर पढ़वईया पर विशेष ध्यान देने को कहा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर के विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम जेड यू सिद्दीकी ने शनिवार को संकुल केंद्र छोटा करौंजा का निरीक्षण किया। संकुल बैठक में उपस्थित सभी प्रधान पाठकों को आवश्यक निर्दश दिए। संकुल शैक्षिक समन्वयक संतन राम निराला ने संकुल में चल रही गतिविधि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी प्रथमिक शाला में प्रिंट रिच वातावरण निर्माण के लिए 10-10 फ्लेक्स लगाया जा रहा है।

यू डाइस डाटा का काम प्रगति पर है।संकुल में 3 प्राथमिक शाला में बाल बाड़ी का संचालन किया जा रहा है, इन स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध हो गया है। पेयजल की उपलब्धता की जानकारी दी। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए 22 बच्चो के द्वारा आवेदन किया गया है।

बीईओ ने कहा कि चिरायु टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण हो। उन्होंने कहा कि सुग्घर पढ़वईया कार्यक्रम का लाभ बच्चो को मिलना चाहिए और इसका सकारात्मक प्रभाव बच्चो में दिखना चाहिए। गणित, भाषा, पर्यावरण के शिक्षण के लिए शिक्षक आपस मे चर्चा कर समस्या का निराकरण करने, शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए प्रयास करने को कहा। बच्चो की उपस्थिति के लिए निरन्तर पालक संपर्क करने को कहा गया।

निष्ठा पोर्टल पर पंजीयन और किताबों में उपलब्ध बार कोड का प्रयोग कर मोबाइल के माध्यम से भी रोचक तरीक़े से अध्यापन करने की सलाह दी गयी। शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए ऑडियो-विसुअल माध्यम का उपयोग कैसे किया जा सकता है, इसकी विस्तार से जानकारी दी गयी। मध्यान्ह भोजन योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि नियमित और सुचारू रूप से मीनू के अनुसार भोजन प्रदान किया जाए। इस अवसर पर बी आर पी संतोष भगत सहित संकुल के सभी मिडिल और प्राइमरी स्कूल के प्रधान पाठक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!