लखनपुर में किया गया विकासखंड स्तरीय बैंकर्स कैंप का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समूहों व मुद्रा लोन के 10 करोड़ से अधिक ऋण वितरित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ विश्दीप के मार्गदर्शन में आकांक्षित विकासखण्ड लखनपुर के सामुदायिक भवन में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान“ योजना की ओर से विकासखण्ड स्तरीय बैंकर्स कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में 95 समुह व 20 मुद्रा लोन मिलाकर कुल 10 करोड़ 17लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया। अतिथि के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दिनेश गर्ग, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अमित महतो सहित लखनपुर विकासखंड के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर उपस्थित थे।

क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दिनेश गर्ग, अमित महतो, अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रियेश गौतम, डीपीएम सुभाष मिश्रा के द्वारा उपस्थित समूह की महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, स्वयं सहायता समूह का क्रेडिट लिंकेज एवं दोहरी प्रमाणीकरण,मत्स्य पालन ऋण, मुद्रा ऋण ,पशु पालन ऋण के संबंध में  तथा अन्य विभागों के साथ समन्वय तथा निराकरण को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। 

विकासखण्ड स्तरीय बैंकर्स कैम्प आयोजन  के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि “बिहान“ योजना के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के दीदियों के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, समूह का दोहरीकरण, बैंक लिंकेज (स्वीकृति व वितरण), व्यक्तिगत स्तर पर मुद्रा ऋण, पीएमइजीपी ऋण,मत्स्य पालन ऋण, पशुपालन ऋण का वितरण करने हेतु किया गया।

इस अवसर पर जनपद सीईओ श्री वेद प्रकाश पांडेय,सेंट्रल बैंक ब्रांच मैनेजर राजीव रंजन, कुन्नी बैंक मैनेजर राहुल मोदी, लहपटरा बैंक मैनेजर सुधीर एक्का, भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच मैनेजर देवेंद्र दुबे, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक मैनेजर नरेंद्र श्रीवास्तव, पूहपुटरा ग्रामीण बैंक मैनेजर दिव्यांशी सिंहदेव ,एचडीएफसी बैंक मैनेजर आनंद त्रिपाठी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, बिहान, डीपीएम सुभाष मिश्रा, देवेंद्र पटेल, संतोष दुबे, एनआरएलएम विभाग के अधिकारी- कर्मचारी एवं  बड़ी संख्या में विकासखंड के समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!