अंकिरा लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ग्रामवासियों को ऑनलाईन सुविधा का मिल रहा लाभ : जशपुर कलेक्टर ने वीडियो कॉल के माध्यम से वी एल ई लोहित से की बात

अंकिरा लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ग्रामवासियों को ऑनलाईन सुविधा का मिल रहा लाभ : जशपुर कलेक्टर ने वीडियो कॉल के माध्यम से वी एल ई लोहित से की बात

February 6, 2023 Off By Samdarshi News

3200 लोगों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड, 1354 लोगों का ई श्रम कार्ड बनाया गया, 2000 किसानों का बन गया ई के वाई सी

घर बैठे आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र और जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा का लाभ उठा  रहे है ग्रामवासी

टेली मेडिसिन के माध्यम से दूसरे राज्य के डॉक्टरों से भी सम्पर्क करके ले रहे लाभ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

फरसाबहार : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट कक्ष से फरसाबहार विकास खंड के ग्राम अंकिरा लोक सेवा केन्द्र के वी एल ई श्री लोहित कुमार सिंह से वीडियो कॉल के माध्यम से बात करके लोगों को ऑनलाइन दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिक से अधिक लोगों का लाभ देने के लिए कहा और अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया वी एल ई लोहित ने बताया कि अपने ग्राम पंचायत अंकिरा में लगभग 250 लोगों का ऑनलाइन के माध्यम से प्रत्येक माह पेंशन का भुगतान किया जा रहा है उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र में 2217 लोगों की जनसंख्या हैं।

उनमें से 2184 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना दिया गया हैं। उनके आईडी से अब तक 3200 सौ लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया हैं। लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से गांव में पात्र हितग्राहियों को ई श्रम कार्ड बनाकर श्रम विभाग की विभिन्न योजना का लाभ दिया जा रहा हैं। कुल 1354 लोगों का ई श्रम कार्ड बनाया गया हैं। उनमें से 250 लोगों को इसका लाभ मिल चुका हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ देने के लिए अंकिरा गांव के किसान का ई के वाईसी किया जा रहा है। लगभग 2000 किसानों का ई केवाईसी जनरेटर किया गया। और पंजीकृत किसान फसल बीमा योजना का लाभ उठा रहे हैं।

लोहित कुमार सिंह ने बताया कि श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित भंगनि प्रसूति सहायता योजना का लाभ देने के लिए 34 महिलाओं का पंजीयन किया गया हैं । 19 गर्भवती महिलाओं को 20 – 20 हजार  का लाभ मिल चुका हैं। प्रत्येक माह गांव के 150 से 200 लोगों का ऑनलाइन बिजली बिल जमा किया जाता हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन सेवा में सेवानिवृत्त शासकीय पेंशनधारी 54 हितग्राहियों का जीवन प्रमाण पत्र बनाया गया हैं। लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आय, जाति निवास, रेलवे रिजर्वेशन, बीमार व्यक्तियों को टेली मेडिसिन का भी लाभ दिया जा रहा हैं।

उन्होंने बताया कि गांव के लोग आय जाति निवास और अन्य योजनाओं का लाभ घर  बैठे उठा रहे हैं। अब उन्हें तहसील कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं। इससे लोगों का आने जाने का खर्च और समय की भी बचत हो रही हैं। गांव के बीमार व्यक्तियों को टेली मेडिसिन का भी लाभ दिया जा रहा हैं। इसके तहत दूसरे शहरों के डाक्टरों और विशेषज्ञ से परामर्श लेने के लिए और ईलाज करवाने के लिए शहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती डाक्टरों से ईलाज करवाना के लिए ऑनलाइन स्लाट बुक करवाना पड़ता हैं। और डाक्टर द्वारा दिए गए समय पर मरीज को ऑनलाइन के माध्यम से जोड़ा जाता हैं। डाक्टरों द्वारा मरीज की समस्या की जानकारी ली जाती  हैं। और अगर टेस्ट की जरूरत रहती तो टेस्ट करके रिपोर्ट भेजने के लिए कहता हैं। और यदि मरीज को टेस्ट की आवश्यकता नहीं हैं। तो मरीज के बताए अनुसार बीमारी की दवाई लिखकर ऑनलाइन के माध्यम से भेज दिया जाता हैं।