मयाली नेचर पार्क में आयोजित होने वाले चाइम्स युवा महोत्सव की तैयारी का संसदीय सचिव एवं कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

मुख्य मंच, हेलीपैड, सड़क और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पूरे कार्यक्रम स्थल का किया अवलोकन

तैयारियों को लेकर पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूरी तैयारी रखने की कही बात

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिले के कुनकुरी विकासखण्ड के मयाली नेचर पार्क में  आगामी 12 फरवरी से 14  फरवरी तक होने वाले चाइम्स युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक कुनकुरी श्री यू डी मिंज एवं कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज आयोजन स्थल का निरीक्षण किया तथा तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेंद्र यादव, वनमंडलाधिकारी श्री जितेंद्र उपाध्याय, एसडीएम कुनकुरी श्री अजय किशोर लकड़ा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

संसदीय सचिव श्री मिंज, कलेक्टर  डॉ रवि मित्तल सहित सभी अधिकारियों ने महोत्सव की तैयारी हेतु मुख्य मंच, सड़क और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।  महोत्सव में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की पूरी तैयारी  सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

इस दौरान महोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक प्रोग्राम किसान मेला, प्रदर्शनी, क्राफ्ट, खेलकूद  एवं अन्य कार्यक्रमो की व्यवस्थाओं  के संबंध में की विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराने की बात कही। महोत्सव में फ्लेगशिप योजनाओं सहित विभिन्न  विभाग से संबंधित स्टॉल लगाए जाने हेतु आवश्यक स्थल चिन्हाकन कर एवं सूची तैयार करने के लिए कहा। स्टॉल  में विभागीय उपलब्धियां एवं नई योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित होगी।

इस दौरान संसदीय सचिव श्री मिंज एवं अधिकारियों ने  हेलीपैड निर्माण हेतु चिन्हाकित स्थल का अवलोकन कर स्थल पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। कार्यक में व्ही.व्ही.आई.पी., व्ही.आई.पी., जनप्रतिनिधि,  मीडिया के बैठक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

साथ ही आयोजन से पूर्व कार्यक्रम स्थल की  पूर्ण साफ-सफाई , पहुंच मार्ग की व्यवस्था, बेरिकेडिंग, परिवहन, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य टीम की उपलब्धता आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!