जिला कौशल विकास प्राधिकरण और चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक संपन्न
February 6, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जिले में रोजगार के अवसर बढ़ाने एवं कुशल जनशक्ति तैयार कर उनके नियोजन के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण जांजगीर-चांपा और चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जांजगीर – नैला के पदाधिकारियों तथा सदस्यों की बैठक आज लाइवलीहुड कॉलेज में संपन्न हुई।
बैठक में उद्योग प्रतिनिधियों को कौशल विकास गतिविधि के बारे में अवगत कराया गया। कौशल अंतर अध्ययन (स्किल गैप स्टडी) एवं कुशल जनशक्ति की मांग पता करने सर्वेक्षण तथा इंडस्ट्री विजिट हेतु सहयोग करने का आग्रह भी किया गया। उद्योग प्रतिनिधियो ने प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञ सेशन लेने हेतु सहमति जाहिर की।
साथ ही प्रशिक्षित हितग्राहियो के शत प्रतिशत नियोजन सुनिश्चित करने के लिए उद्योग प्रतिनिधियों ने ऑन – जॉब ट्रेनिंग अप्रेंटिसशिप और नियोजन में सहयोग करने के लिए सहमति जतायी। इसके अतिरिक्त बैठक में नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के विषय में अवगत कराया गया तथा वी टी पी पंजीयन की जानकारी दी गयी।
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल ने अवगत कराया की जिले में फेब्रिकेशन, इलेक्ट्रीशियन, टाइस्ल मिस्त्री, रिटेल एवं बैंकिंग एकाउंटिंग जॉब रोल में कुशल जनशक्ति की आवश्यकता है। प्राधिकरण द्वारा उपरोक्त कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान करने से कुशल जनशक्ति की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने लाइवलीहुड कॉलेज में वर्तमान में संचालित ट्रेनिंग बैच के प्रशिक्षणार्थी से भी संवाद किया एवं उन्हें बाजार की आवश्यकताओं से अवगत कराया। इस बैठक में सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण श्री मयंक शुक्ला, महात्मा गाँधी नेशनल फेलो श्री निखिल येड़े एवं छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स नैला इकाई के अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल सहित श्री सुनील शर्मा, श्री अजय गट्टानी, श्री नीरज शर्मा, श्री भरत टहलानी, श्री विकेश अग्रवाल, श्री राजेश अग्रवाल, श्री राजेंद्र बंसल, श्री सुमित अग्रवाल, श्री गजानंद अग्रवाल उपस्थित रहे।