नारायणपुर पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग में नई पहल : नारायणपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, कार्यक्रम के उद्देश्य जिले में सद्भाव का माहौल स्थापित करना

Advertisements
Advertisements

नारायणपुर में ‘‘सद्भावना कप’’ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन : 14 टीमों के मध्य नॉक आउट,  क्वार्टर फ़ाइनल, सेमीफाईनल एवं फाईनल मैच

14 मैचों का होना है आयेाजन : 9 फरवरी को बालक हाई स्कूल ग्राउण्ड में फाईनल मुकाबला

सम्पूर्ण प्रतियोगिता में 149 टीम ने भाग लिया : आयोजक समिति के द्वारा निःशुल्क जर्सी, खेल सामग्री, रहने एवं भोजन की व्यवस्था

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

पुलिस अधीक्षक, पुष्कर शर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत अभियान चलाकर आम जनता से समन्वय स्थापित कर पुलिसिंग किया जा रहा है।

इसी कड़ी में नारायणपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में ‘‘सद्भावना कप’’ 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय नारायणपुर में आज दिनांक 6 फरवरी से किया जा रहा है। प्रतियोगिता दिनांक 6 फरवरी से 9 फरवरी 2023 तक जिला मुख्यालय नारायणपुर में सेमीफाईनल एवं फाईनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले से 14 टीमें भाग ले रही है एवं प्रतियोगिता में 14 मैचों का आयोजन होना है। उक्त प्रतियोगिता अन्तर्गत आज कुम्हारपारा नारायणपुर स्थित खेल मैदान  में नॉक आउट क्वार्टर फाइनल का आयोजन थाना सोनपुर एवं थाना एड़का के विजेता टीम के मध्य आयोजित कर शुभारंभ किया गया ।

उक्त प्रतियोगिता में अबुझमाड़ क्षेत्र अन्तर्गत थाना ओरछा, कोहकामेटा एवं सोनपुर क्षेत्र के टीम भी शामिल हुए हैं। ज्ञात हो कि उक्त प्रतियोगिता 6 फरवरी से 8 फरवरी 2023 को सलेक्शन मैंच कुम्हापारा खेल मैदान एवं 9 फरवरी को फाईनल मैच का आयोजन बालक हाई स्कूल मैदान नारायणपुर में आयोजित होना है।

ज्ञात हो कि पूर्व में दिनांक 27 जनवरी से 5 फरवरी तक थाना स्तर पर लीग मैंच का आयोजन किया गया था जिसमे जिले से 149 टीम ने भाग लिया था एवं थाना स्तर पर 14 विजेता टीम को नॉकआउट क्वार्टर फाइनल, सेमीफाईनल एवं फाईनल मैच के लिए चयन किया गया है।

चयनित टीम के खिलाड़ियों को आयोजक समिति की ओर से जर्सी, खेल सामग्री एवं रूकने व भोजन की व्यवस्था पुलिस विभाग के द्वारा निःशुल्क की गई है। उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आपस में जोड़कर टीम भावना विकसित कर जिले में सद्भाव का माहौल बनाया जाना है।

आज के शुभारंभ कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेडवाड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार,  उप पुलिस अधीक्षक उन्नति ठाकुर , मोनिका मरावी , डिप्टी कलेक्टर आशीष बघेल रक्षित निरीक्षक दीपक साव पुलिस के अधिकारी एवं जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!