रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेल परिचालन को सुरक्षित रखने जागरूक अभियान चलाया जा रहा

रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेल परिचालन को सुरक्षित रखने जागरूक अभियान चलाया जा रहा

February 7, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल परिचालन को सुरक्षित रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा समय- समय पर तीनों रेल मंडलो में जागरूक अभियान चलाया जाता है ।

गाड़ियों में पत्थरबाजी के संबंध में खासकर वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में जानकारी मिली है । इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा एक जागरूक अभियान चलाया जा रहा है । जिससे होने वाले नुकसान तथा उसके परिणाम  के संबंध में जानकारी दी गई ।

इसी कड़ी में रायपुर रेल मण्डल मे  आज दिनांक 07 फरवरी, 2023 को समय 11.00 से 12.00 बजे मध्य रोटरी कॉस्मो शासकीय प्राथमिक शाला डुमर तालाब, रायपुर में निरीक्षक एम. के. मुखर्जी द्वारा प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के बच्चों को गाड़ियों में पत्थरबाजी के संबंध में खासकर वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया ।

जिससे होने वाले नुकसान तथा उसके परिणाम  के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही साथ पटरी पार करने के भी नुकसान तथा परिणाम के बारे में बताया गया । इन्हें आर. पी. एफ. के कार्य प्रणाली के बारे में भी बताया गया । इस दौरान स्कूल के लगभग 200 बच्चे उपस्थित थे ।