समितियों में रबी फसलों के बीज का भण्डारण जारी, किसानों को अब तक 4779 क्विंटल बीज वितरित
November 12, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
रायपुर, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे के निर्देश के परिपालन में छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा रबी की विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीज का भण्डारण तेजी से कराया जा रहा हैं। सहकारी समितियों, कृषि विभाग, निजी बीज विक्रेताओं तथा उत्पादन कार्यक्रम के माध्यम से अब तक 69 हजार 836 क्विंटल बीज का भण्डारण कराया जा चुका है। राज्य में रबी फसलों की बोनी शुरू हो गई है। किसानों को अब तक 4779 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है।
छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी सीजन 2021-22 के लिए बीज की कुल मांग 2 लाख 92 हजार 970 क्विंटल है। जिसके विरूद्ध अब तक एक लाख 82 हजार 652 क्विंटल बीज की उपलब्धता बीज निगम एवं अन्य संस्थाओं के माध्यम से सुनिश्चित की गई है। राज्य में अब तक 43,802 क्विंटल गेंहू बीज, 6.40 क्विंटल रागी, 23,843 क्विंटल चना, 498 क्विंटल मटर, 286 क्विंटल मसूर, 100 क्विंटल मूंग, 73 क्विंटल उड़द, 803 क्विंटल तिवड़ा, 317 क्विंटल सरसों, 45 क्विंटल मूंगफली, 27 क्विंटल कुसुम एवं 36 क्विंटल अलसी बीज का भण्डारण इस प्रकार कुल 69,836 क्विंटल बीज का भण्डारण कराया जा चुका है। किसानों ने अब तक 3033.60 क्विंटल गेंहू बीज, 1640 क्विंटल दलहनी फसलों के बीज तथा 105 क्विंटल तिलहनी फसलों के बीज का उठाव किया है।