कृमि से छुटकारा सेहतमंद भविष्य हमारा : 15 फरवरी को मॉपअप दिवस होगा आयोजित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम जिले में 361000 का लक्ष्य रखा गया है। जिसे शत् प्रतिशत पूर्ण किया जाना है।

10 फरवरी 2023 राज्य के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय विद्यालयों, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, मदरसों, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, महाविद्यालयों, तकनिकी शिक्षा संस्थानों के माध्यम से 19 वर्ष के बच्चों, किशोर, किशोरियों को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल 400 एमजी की गोली का सेवन कराया जाना है तथा मॉपअप दिवस 15 फरवरी 2022 को आयोजित किया जाना है, जिसमें कार्यक्रम के दौरान छुटे हुए बच्चों को दवा सेवन कराया जाना हैं जिससे कि बच्चों, किशोर, किशोरियों के  स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर, एनीमिया का रोकथाम बौधिक विकास तथा शाला में उपस्थित में सुधार हो सके।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!