संभागायुक्त दुर्ग संभाग श्री कावरे ने वन विभाग एवं जल संसाधन के संभाग एवं जिला कार्यालयं में दी दबिश, कार्यालय में मची अफरा-तफरी, नदारत मिले कर्मचारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

जिले के संभाग एंव जिला कार्यालयों में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दुर्ग संभाग के संभागायुक्त श्री महादेव कावरे वन विभाग और जल संसाधन विभाग के संभाग एवं जिला कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

किसी भी परिस्थिति में कार्यालयीन समय में हो उपस्थितः-

संभागायुक्त द्वारा सुबह 10ः30 बजे सर्वप्रथम वनमण्डलाधिकारी कार्यायल पहुॅंचे, वहॉ उन्होने विलंब से आने वाले कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए किसी भी परिस्थिति में कार्यालयीन समय में कार्यालय उपस्थित होने के सख्त निर्देश दिए, उनके द्वारा उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया जहॉं श्रीमती इलुरानी दत्ता, श्रीमती अभिलाशा, श्री एन रामाकृष्णा सहित कुल 08 कर्मचारी नदारद मिले, जिन्हे कारण बताओ नोटिस थमाया गया।

इसके पश्चात उन्होने प्रातः 10ः40 बजे कार्यालय मुख्य वन संरक्षक में निरीक्षण किया, जहॉं विजय राठौर, श्रीमती माया द्विवेदी, श्री तरूण मेश्राम, श्री मधु शर्मा, श्रीमती गायत्री वर्मा सहित कुल 08 अनुपस्थित कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। संभागायुक्त ने वन विभाग के कार्यालय में समस्त कर्मचारियों के टेबल पर नेम प्लेट आवश्यक रूप से रखे जाने के निर्देश दिए एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम के सूचना पटल भी आवश्यक रूप सुस्पष्ट रखे जाने के लिए निर्देशित किया।

कार्यालय में रखे स्वच्छ वातावरणः-

संभागायुक्त श्री कावरे ने प्रातः 10ः50 बजे जल संसाधन विभाग के जिला कार्यालय में निरीक्षण किया, वहॉ उन्होने 03 अनुपस्थित कर्मचारियो को नोटिस थमाया साथ ही सभी कर्मचारियों को कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने पिछली निरीक्षण में स्वच्छता एवं फाईल के व्यवस्थित रख-रखाव के संबंध में दिए गए निर्देशो का विभाग द्वारा पालन किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होने इसी तरह अन्य विभागो में भी दस्तावेज के व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिए।

अधिकारी रखे अपने अधीनस्थो पर नियंत्रणः-

संभागायुक्त श्री कावरे ने कार्यालयों में निरीक्षण के दौरान अधिकारी/कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यालय प्रमुखो को फटकार लगाते हुए उन्हे अपने अधीनस्थो पर नियंत्रण रखने के स्पष्ट निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!