शिवरीनारायण मेला में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 8400/-रुपये नगद एवं तीन मोबाइल किये गये बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
February 12, 2023आरोपी अजय कुमार बंसोर निवासी बसोरपारा मनेंद्रगण के कब्जे से बरामद 03 नग मोबाइल को चोरी का होने के संदेह पर पृथक से जा.फ़ौ. की धारा 41(1-4)/379 के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
शिवरीनारायण : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 09 फरवरी 2023 को प्रार्थी नीलम यादव निवासी खरौद सुकुल पारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि वह शिवरीनारायण मंदिर दर्शन करने गया था। जहाँ इसके पर्स में रखे नगदी रकम 18,000/- रुपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिस पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 77/23 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोबाईल बेचने की फिराक में खरौद रोड में ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। जिस पर तत्काल शिवरीनारायण पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी अजय कुमार बंसोर पिता उम्र 23 वर्ष निवासी बसोरपारा मनेंद्रगण को पकड़कर पूछताछ किया गया। जिसके द्वारा मेला एवं मंदिर में चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 8400/-रूपये एवं 03 नग मोबाईल बरामद किया गया।
आरोपी के कब्जे से बरामद 03 नग मोबाइल को चोरी का होने के संदेह पर पृथक से जा.फ़ौ. की धारा 41(1-4)/379 के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
आरोपी अजय कुमार बंसोर उम्र 23 वर्ष निवासी बसोरपारा मनेंद्रगण को दिनांक 11 फरवरी 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में प्रधान आरक्षक रूद्रनारायण कश्यप एवं आरक्षक विकास शर्मा एवं आरक्षक दीपक जयसवाल का सराहनीय योगदान रहा।