नक्सलियों द्वारा लगातार भाजपा नेताओं की हत्या के विरोध में मशाल यात्रा

Advertisements
Advertisements

भाजपा नेताओं की टार्गेट किलिंग किसके इशारे पर सरकार का मौन संदेहास्पद

आज फिर हुई एक भाजपा नेता की हत्या सरकार का रवैया संदेहास्पद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में लगातार भाजपा नेताओं की हत्या को लेकर प्रदेश भाजपा में खासा रोष व्याप्त है भाजपा नेताओं का आरोप है की अपनी पराजय सुनिश्चित देखकर कांग्रेस पार्टी भाजपा कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग के षड्यंत्र पर उतर आई है भाजपा कार्यकर्ताओं को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है  नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अकारण भाजपा नेताओं की सुरक्षा घटाना और इतनी विभत्स घटनाओं में भी कांग्रेस सरकार का मौन इसका जीवंत प्रमाण है ।

यह कोई इत्तेफाक नहीं है, सोची समझी सुनियोजित साजिश के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। हाल ही में पिछले 30 दिनो में भाजपा के 5 जुझारू संकल्पशील कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है जिसमे एक हत्या को नक्सलियों द्वारा आज ही अंजाम दिया गया बारसूर क्षेत्र के पुर्व सरपंच एवं भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष के रामदार अलामी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई इसके पूर्व नीलकंठ काकेम , सागर साहू ,बुधराम करताम और दंतेवाड़ा भाजपा विधायक भीमा मंडावी भी नक्सलियों द्वारा टार्गेट किलिंग का शिकार हो चुके हैं ।

यह सीधे तौर पर राजनीतिक हत्या है और कांग्रेस की सरकार के संरक्षण में इस तरह की नृशंस हत्याएं हो रही हैं और कांग्रेस मौन है कांग्रेस यह समझ चुकी है कि अब वह सत्ता से बाहर हो रही है तो पैर उखड़ते देख कांग्रेस के हाथ फूल गए हैं और वह बस्तर में चुनाव जीतने के लिए रक्तपात का सहारा ले रही है।

भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पहले ही बेहद दयनीय थी अब प्रदेश सरकार की सह पर टार्गेट किसलिंग करके अब डर का माहौल खड़ा किया जा रहा है आगामी चुनावो में सर पर खड़ी हार को टालने कांग्रेस सरकार एन केन प्रकारेण हर हथकंडे अपनाने में आमादा है ।

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह सरकार नक्सलियों को खुला संरक्षण देने वाली सरकार है जो स्वयं के नेताओ की हत्या पर आज तक कार्यवाही नही कर सकी वह सत्ता के लोभ में किस हद तक जा सकती है इसकी कल्पना भी नही की जा सकती ।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार भाजपा नेताओं की टार्गेट किलिंग के विरोध में प्रदेश भाजयुमो के आह्वाहन पर रायपुर शहर जिला युवा मोर्चा ने जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के नेतृत्व में विशाल मशाल रैली निकाली एवं रैली के माध्यम से प्रदेश सरकार से आह्वाहन किया कि शीघ्र ही उचित कार्यवाही की जाएं अन्यथा हम आगे उग्र आंदोलन करेंगे परन्तु भाजपा के कर्मठ नेताओ को टार्गेट किलिंग का शिकार नही होने देंगे प्रदेश कांग्रेस सरकार जाग जाए अन्यथा युवा मोर्चा आपको जगाने का कार्य करेगा हमे तो मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार की कार्यवाहियों पर अफसोस और शंसय होता है की जिन्होंने अपने वरिष्ठ नेताओं को नक्सली हमलों में खोया वे इतने नीरस और मृतप्रायः कैसे हो सकते है ।

इस दौरान मशाल रैली में जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती भाई पटेल , संजय श्रीवास्तव प्रदेश प्रवक्ता , राजेश पांडेय युवा मोर्चा जिला प्रभारी गोविंदा गुप्ता जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा उपकार चंद्राकार प्रदेश महा मंत्री युवा मोर्चा अमरजीत छाबड़ा , संजय तिवारी , जितेंद्र गोलछा , हरिओम साहू प्रदेश उपाध्यक्ष प्रखर मिश्रा प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा , उत्कर्ष त्रिवेदी , सुरेंद्र साहू , शंकर साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मशाल रैली में शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!