हेपेटाइटिस से बचाव हेतु दी जा रही है जानकारी,लगाएं जा रहे है नि:शुल्क टीके

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

जिले में हेपेटाइटिस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए प्रयासों के अंतर्गत उच्च जोखिम समूह के रूप में चिन्हित वर्ग के लिए रोकथाम अभियान जारी है। आज इसके तहत जिला मुख्यालय के उपजेल बलौदाबाजार में निरुद्ध 110 बंदियों को हेपेटाइटिस का दूसरा डोज लगाया गया। इसके अतिरिक्त नगर पालिका के 31 स्वच्छता मित्रों के लिए भी एक जागरूकता कार्यक्रम करते हुए उन्हें टीका लगाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम पी महिस्वर ने बताया कि, हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी बीमारी है, जो वायरल इन्फेक्शन के कारण होती है। इस बीमारी में लिवर में सूजन आ जाती है। हेपाटाइटिस में 5 प्रकार के वायरस होते हैं, जैसे- ए,बी,सी,डी और ई। इसमें बी और सी अधिक घातक हैं जो लिवर सिरोसिस एवं कैंसर का कारण बन सकता है। हेपेटाइटिस के शुरुआती लक्षण बहुत स्पष्ट नहीं होते फिर भी जॉन्डिस या पीलिया पेशाब का रंग बदलना बहुत अधिक थकान उल्टी या जी मिचलाना पेट दर्द और सूजन खुजली भूख ना लगना या कम लगना अचानक से वज़न कम हो जाना यह कुछ ऐसे लक्षण हैं जिससे हेपेटाइटिस की आशंका हो सकती है. इस रोग की रैपिड टेस्ट जाँच उप स्वास्थ्य केंद्रों सहित प्राथमिक , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो जाती गई जबकि वायरल लोड की जाँच जिला अस्पताल के वायरोलॉजी लैब में निःशुल्क उपलब्ध है । यहाँ उपचार भी होता है । इसके साथ ही रोकथाम के प्रयासों के अंतर्गत क्षमता निर्माण बाबत विभाग द्वारा डॉक्टर्स,नर्स सहित पैरा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित भी किया गया है. उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी एवं जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट श्वेता शर्मा भी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!