कमिश्नर ने शिल्पियों के प्रोत्साहन हेतु शिल्प वस्तुओं की बिक्री बढ़ाने के दिए निदेश

Advertisements
Advertisements

कमिश्नर श्री धावड़े ने किया कोंडागांव मुख्यालय में स्थित शिल्पग्राम का निरीक्षण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

संभागायुक्त श्याम धावडे ने कोंडागांव जिला मुख्यालय में संचालित के शिल्पग्राम के विक्रय केंद्र में शिल्पियों को प्रोत्साहित करने हेतु अधिक से अधिक  शिल्प वस्तुओं  विक्रय करने हेतु ज़ोर दिया । शुक्रवार को कोंडागांव जिले के प्रवास के दौरान उन्होंने शिल्पग्राम का निरीक्षण किया। यहां पर प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए रखे गए उत्पादों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उत्पादन की बिक्री पर जोर दिया। उन्होंने संभाग के सभी जिलों में दी जाने वाले प्रोत्साहन प्रतीक चिन्ह और मोमेंटो के लिए बस्तर के शिल्पग्राम से खरीदी करने हेतु कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगम और नगरी निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किए। साथ ही कोंडागांव जिले में शिल्पग्राम का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किए। 

इस दौरान उन्होंने परिसर में शिल्प तैयार कर रहे कलाकारों से भी मुलाकात किए। परिसर में स्थित 5 कॉटेज को वन विभाग से मरम्मत करवाकर उनमें शिल्प कलाकारों को रहने हेतु प्रेरित करने कहा। परिसर में संचालित महिला स्व सहायता समूह की कैंटीन का भी अवलोकन कर उनके उत्पादों का स्वाद लिए और  समूह के उत्पाद को खरीदा । इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर माधुरी सोम एसडीएम कोंडागांव चित्रकांत ठाकुर, शिल्पग्राम के प्रभारी अनिरुद्ध कोचे,वरिष्ठ निज सहायक हरेंद्र जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!