भेलवां ग्राम में विधिक जागरूकता शिविर लगाकर न्यायाधीश श्री अजीत ने लोगों को किया जागरूक, विधिक प्रावधानों की दी जानकारी
November 14, 2021सागर जोशी, समदर्शी न्यूज़
कुनकुरी. बाल दिवस के अवसर पर पैन इंडिया अवेयरनेश एण्ड आऊटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत तालुका विधिक सेवा समिति कुनकुरी के अध्यक्ष अजित कुमार राजभानु अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा फरसाबहार तहसील के उड़ीसा सीमा से लगे हुए आदिवासी बाहुल्य ग्राम भेलवां में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में भारी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे एवं वृद्ध उपस्थित होकर विधिक प्रक्रिया एवं कानूनी अधिकारो की जानकारी प्राप्त किये। शिविर के आयोजन में पैरालीगल वालंटियर राहुल ताम्रकार अधिवक्ता, सतीश शर्मा थाना प्रभारी तुमला, सरपंच ग्राम पंचायत भेलवां का सराहनीय सहयोग रहा।
ग्रामीणों को एससी एसटी एक्ट, बाल विवाह, दलित आदिवासियों का अधिकार, मोटर व्हीकल एक्ट, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, लैंगिक अपराधो से बालकों का संरक्षण अधिनियम, मानव तस्करी, एटीएम फ्राड, आबकारी अधिनियम व महिलाओं के अधिकार आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में आसपास के अन्य पंचायतों के सरपंच, महिला समूह के सदस्य की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। लोगो की विधिक जिज्ञासा का समाधान भी इस शिविर में किया गया।