श्रद्धालुओं के भीड़ का फायदा उठाकर सोने चांदी के जेवर की चोरी करने वाली 8 महिला आरोपियों को पुलिस ने किए गिरफ्तार
February 19, 2023सोने चांदी के जेवर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार जांजगीर पुलिस की कार्यवाही
आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी जेवरात जुमली कीमती 62850/रू जप्त किया गया
8 महिला आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 08/02/2023 को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पीथमपुर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड का फायदा उठाकर 01 हीना ड़ेरहे उम्र 30 वर्ष निवासी जनकपुरी मोहल्ला चौकी मानिकपुर जिला कोरबा 02. रीना ड़ेरहे उम्र 40 वर्ष निवासी जनकपुरी मोहल्ला चौकी मानिकपुर कोरबा 03 मैना ड़ेरहे उम्र 52 वर्ष निवासी सकरेली थाना बाराद्वार जिला सक्ती 04. अर्चना अल्हार उम्र 30 वर्ष निवासी सकरेली थाना बाराद्वार जिला सक्ती 05. पुर्णिमा ड़ेरहे उर्फ गापा उम्र 22 वर्ष निवासी रेड़ा थाना सारंगढ़ 06. पिंकी सकट उम्र 28 वर्ष निवासी रेड़ा थाना सारगढ़ 07. सोना धमधे उम्र 25 वर्ष निवासी रेड़ा थाना सारगढ़ एवं 08.आरती बाई उम्र 25 वर्ष निवासी सकरेली भांठा थाना बाराद्वार जिला सक्ती श्रद्धालुओं के पहने जेवर सोने चांदी के आभूषण को मिलकर चोरी कर रहे थे जिन्हें ड्यूटी में लगे कर्मचारियों द्वारा मय सोने चांदी के आभूषण के साथ पकडकर पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी जेवरात जुमली कीमती 62850/रू जप्त कर धारा 41(41-4)/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुऐ न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी0 लखेश केंवट , सउनि उमेन्द्र मिश्रा , सउनि भोलेनाथ तिवारी , प्र0आर0 मुकेश यादव, मोहन साहू, जगदीश अजय, आर0 ओमप्रकाश कुर्रे , म0आर0 रेखा यादव, शकुंतला नेताम, सरिता हरवंश का विशेष योगदान रहा ।