दहेज के नाम पर प्रताडित कर आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी को पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

दहेज के नाम पर प्रताडित कर आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी को पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

February 20, 2023 Off By Samdarshi News

प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु दिया गया था निर्देश

आरोपी पति मुस्तफा अली के विरूद्ध दहेज मृत्यु धारा 304बी, 34 भादवि पंजीबद्ध

प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के विषय में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका नाजनीन परवीन उम्र 28 वर्ष निवासी चंडीपारा थाना पामगढ़ की निवासी थी। मृतिका की शादी आरोपी मुस्तफा अली से करीबन 02 वर्ष पूर्व हुयी थी। दिनांक 16 फरवरी 23 को अपने घर के कमरा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिस पर थाना पामगढ़ में मर्ग कायम कर जांच की गई।

मृतिका नव विवाहिता होने के कारण से उनके परिजन एवं गवाहों का कथन लिया गया, जिसमें पाया गया कि मृतिका का पति मुस्तफा अली उम्र 31 वर्ष एवं 01 अन्य मिलकर मृतिका को दहेज के नाम से प्रताड़ित करते हैं। जिसके सम्बन्ध में मृतिका द्वारा अपने परिजन को मृत्यु के पूर्व फोन कर बतायी थी। आरोपी पति मुस्तफा अली व 01 अन्य द्वारा मृतिका से रूपये की मांग कर शारीरिक, मानसिक आर्थिक रूप से प्रताड़ित करते थे।

आरोपी मुस्तफा अली

जिससे परेशान होकर नवविवाहिता द्वारा दिनांक घटना को फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाये जाने पर आरोपी मुस्तफा अली उम्र 31 वर्ष निवासी चंडीपारा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा के विरूध्द अपराध क्रमांक 73/23 धारा 304बी,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी मुस्तफा अली के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से दिनांक 20 फरवरी 23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक लीलाशंकर कश्यप, उप निरीक्षक सनत कुमार मांत्रे थाना प्रभारी पामगढ़, हायक निरीक्षक शिव चंद्रा, आरक्षक उमेश दिवाकर, आरक्षक शिव राय सागर, आरक्षक अनुज खरे, महिला सैनिक आरती भर्ती एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।