बेरोजगारी भत्ते के लिए तरह तरह की शर्ते प्रदेश के युवाओं के साथ षड्यंत्र : अमित चिमनानी
February 21, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
बेरोजगारी भत्ते की घोषणा पर भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी के कहा प्रदेश की धोखेबाज और युवा विरोधी सरकार ने फिर से एक बार युवाओं को छलने का काम किया है टी एस सिंहदेव जी ने राहुल गांधी जी को सार्वजनिक रूप से यह बताया था कि बेरोजगारी भत्ता 10 लाख लोगों को प्रतिमाह 2500 रु दिया जाएगा जिसका सालाना बजट 3 हजार करोड़ होगा ,अब जब 4 साल बाद घोषणा हुई है तो सालाना बजट 450 करोड़ रुपए बताया गया हैं।
अमित ने कहा तरह-तरह की शर्तें डालकर युवाओं के साथ अन्याय किया गया है जो 12वीं पास नहीं है उसे बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा, जिसने दो साल पहले पंजीयन नहीं कराया उसे बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा ,जिसके पिता सरकारी या निजी नौकरी में है, उसे भत्ता नहीं मिलेगा, यह सब युवाओं के साथ एक षड्यंत्र है चुनावी वर्ष में भी युवाओं के साथ कांग्रेस ने अपना धोखा बरकरार रखा है और सरकार अपने वादे से मुकर गई है इसका स्पष्ट प्रमाण सरकार ने स्वयं दे दिया है।