संभागायुक्त डॉ.अलंग ने एकलव्य, स्वामी आत्मानंद, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय प्रेमनगर का निरीक्षण किया

Advertisements
Advertisements

बच्चों के बीच जाकर हालचाल जाना,  अंग्रेजी पढ़ाया,कड़ी परिश्रम कर सफल होने  उज्जवल भविष्य की कामना की

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर एवम् सरगुजा कमिश्नर डॉ. संजय कुमार अलंग ने सूरजपुर जिले  के दूरस्थ क्षेत्र स्थित एकलव्य आदर्श कन्या आवासीय विद्यालय, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रेमनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के बीच जाकर  पढ़ाई एवं स्कूल की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर हालचाल जाना। स्कूली बच्चों ने कमिश्नर को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए तथा  बच्चो ने कमिश्नर को ताली बजाकर स्वागत किया। उन्होंने बच्चों  को शिक्षकों द्वारा पढ़ाई जा रहे विषयों की जानकारी ली तथा आठवीं क्लास में अंग्रेजी की पढ़ाई कर रहे बच्चों के बीच पहुंचे अंग्रेजी विषय की जानकारी लेकर अंग्रेजी पढ़ाया। कमिश्नर ने बच्चों को हौसला अफजाई करते हुए निरंतर कड़ी मेहनत कर सफल होने एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

      कमिश्नर डॉ  अलंग ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय, स्टॉक पंजी, भोजन की मीनू ,किचन कक्ष, स्टोर रूम, क्लास रूम, शिक्षकों एवं छात्रों के संख्या की जानकारी ली तथा भोजन की मीनू में प्रोटीन एवं पौष्टिक आहार उक्त सब्जियां प्रदाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा के लिए नियमित महिला सैनिक तैनात रखने के निर्देश दिया।  उन्होंने स्कूल के समस्याओं से अवगत होकर विभागीय अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ अलंग ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रेमनगर का निरीक्षण किया जहां उन्होंने केमिस्ट्री, फिजिक्स प्रयोगशाला का निरीक्षण किया ।   उन्होंने बच्चों से प्रैक्टिकल कर रहे विषय की जानकारी लेकर शिक्षकों को प्रैक्टिकल करने के सभी संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देशित किया तथा  शिक्षकों से सभी प्रकार के छात्रों का पढ़ाई के स्तर को अवलोकन कर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने निर्देशित किया।

     इस दौरान कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, उपायुक्त श्री महावीर राम,जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम , एसडीएम श्री उत्तम प्रसाद रजक सहितअन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!