बड़ी कार्यवाही : नकली नोट की खपत करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, मिनी डिजनीलैण्ड में नकली नोट की कर रहे थे खपत, 24,500 रूपये के नकली नोट बरामद

बड़ी कार्यवाही : नकली नोट की खपत करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, मिनी डिजनीलैण्ड में नकली नोट की कर रहे थे खपत, 24,500 रूपये के नकली नोट बरामद

February 22, 2023 Off By Samdarshi News

100, 200 एवं 500 रूपये जैसे दिखने वाले नकली नोट को मेंला मड़ई और बाजारो मे खपाने की थी योजना

एक तिहाई मुल्य पर नोट उपलब्ध कराने की थी योजना (17,000 रूपये से 50,000 रूपये नकली नोट उपलब्ध कराना) 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा (भापुसे.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कड़ी में नारायणपुर जिले में स्थानीय मेला में नकली नोट की खपत करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व  मावली माता मेला के मिनी डिज्नी लैंड  मीना बाजार के टिकट काउण्टर में एक व्यक्ति के द्वारा 500 रूपये के नकली नोट देकर टिकट खरीदने की घटना घटित हुई थी। घटना पर मीना बाजार के मैनेजर विक्रम यादव के रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में संबंधित आरोपी के विरूद्ध धारा 489 (ख) भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार एवं एसडीओपी नारायणपुर लौकेश बंसल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नारायणपुर तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु बखरूपारा की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा प्रार्थी के बताये हुलिया एवं पहनावा के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे पूछताछ करने पर जिसने अपना नाम पारेश्वर बघेल निवासी छोटेडोंगर का होना बताया जिससे पूछताछ करने पर जिसने अपने पास नकली नोट होना जिसे उसने मीना बाजार में झूला के टिकट खरीदने के लिये 500 रूपये के नकली नोट को असली नोट होना बताकर टिकट खरीद कर घटना करना स्वीकार किया एवं अपने पास 100, 200 एवं 500 रूपये के 2400 के नकली नोट होना एवं उक्त नोट विशाल मण्डावी निवासी बैजनपुरी केशकाल के पास से लाना बताया है।

मामले में आरोपी पारेश्वर बघेल के कब्जे से 100, 200 एवं 500 रूपये के जैसे दिखने वाले कुल 2400 रूपये के नकली नोट बरामद कर जप्त किया गया। तत्पश्चात्् मामले के अन्य आरोपी विशाल मण्डावी के पतासाजी एवं कार्यवाही हेतु एसडीओपी नारायणपुर लौकेश बंसल, थाना प्रभारी कुकड़ाझोर प्रहलाद साहू एवं थाना प्रभारी भरण्डा गणेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर केशकाल की ओर रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा केशकाल क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेरा बंदी कर पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर जिसने अपना नाम विशाल मण्डावी निवासी बैजनपुरी का होना बताया जिससे पूछताछ करने पर जिसने अपने पास नकली नोट होना स्वीकार किया और अपने पास रखे नकली नोट में से 3000 रूपये के नोट पारेश्वर बघेल को मेंला मड़ई और बाजार में खपत करने के लिए देना स्वीकार किया है एवं अपने पास 100, 200 एवं 500 रूपये के नोट जैसे दिखने वाले कुल 21,600 रूपये नकली नोट होना स्वीकार किया गया एवं बताया कि उक्त नकली नोट को अलग-अलग मेला, मड़ई और बाजार में लोगों को (एक तिहाई मुल्य पर जैसे कि 17,000 रूपये से 50,000 रूपये नकली नोट उपलब्ध कराकर) एजेंट के माध्यम से खपाने की योजना होना बताया है।

मामले में आरोपी विशाल मण्डावी के कब्जे से 100, 200 एवं 500 रूपये के नोट जैसे दिखने वाले कुल 21,600 रूपये के नकली नोट बरामद कर जप्त किया गया है। मामले में दोनों आरोपी पारेश्वर बघेल एवं विशाल मण्डावी के द्वारा भारतीय रिजर्व के द्वारा जारी 100, 200 एवं 500 रूपये के जैसे दिखने वाले नकली नोट का असली नोट के रूप में उपयोग करने एवं संग्रहण करने का अपराध (धारा 489 ख, 489 घ, 34 भादवि0) कारित करना पाये जाने से आरोपी पारेश्वर बघेल एवं विशाल मण्डावी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है। मामले में कुछ अन्य आरोपियों को भी शामिल होना पाया गया हैै उक्त नकली नोट के सप्लाई चेन एवं सम्पूर्ण नेटवर्क के संबंध में पतासाजी एवं अनुसंधान किया जा रहा है। मामले में विवेचना जारी है,

जप्त सम्पत्तिः- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी 100, 200 एवं 500 रूपये के नोट जैसे दिखने वाले 24,500 रूपये के नकली नोट, मोबाईल 02 नग। 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधि./कर्मः-निरीक्षक-तोपसिंह नवरंग, प्रहलाद साहू,  उप निरीक्षक-विकास देशमुख, गणेश यादव, छबीराम नरेटी, सहा. उप निरीक्षक- नारायण सिंह पोया, आरक्षक- सुरेन्द्र बघेल, शंकर गोटा, गोविन्द पटेल

नाम आरोपीः-

(1)- पारेश्वर बघेल पिता रघुनाथ बघेल उम्र 29 वर्ष निवासी छोटेडोंगर थाना छोटेडोंगर जिला नारायणपुर।

(2). विशाल मण्डावी पिता चमरूराम मण्डावी उम्र 42 वर्ष निवासी बैजनपुरी थाना विश्रामपुरी,जिला कोण्डागांव ।