जशपुर कलेक्टर ने दूरस्थ अंचल के पर्यटन स्थल मकरभंजा का किया निरीक्षण, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की ली जानकारी, दिये दिशा निर्देश
February 23, 2023बांसाझरिया से मकरभंजा 02 किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए
ग्रामीणों से चर्चा करके सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा की ली जानकारी
उचित मूल्य दुकान के माध्यम से राशन समय पर मिलने की ली जानकारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बुधवार को बगीचा विकाखण्ड के मकरभंजा का अवलोकन किया और मकरभंजा के आस-पास के लोगों से मुलाकात करके उनके मांगों और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। महनाई लोटाडांड़ से भगतडीपा 02 किलोमीटर और बांसाझरिया से मकरभंजा 02 किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री जितेन्द्र यादव सड़क, जनपद सीईओ बगीचा श्री विनोद सिंह उपस्थित थे। कलेक्टर ने पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने दूरस्थ अंचल पहुंच विहिन क्षेत्र का सघन दौरान किया और वहॉ के लोगों से चर्चा करके राशन, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थित, शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समय पर स्कूल पहुंचते हैं कि नही इन सबकी जानकारी ली और सरपंच को अपने क्षेत्र के स्कूल, आंबनगाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने गांव के लोगों से रूबरू होकर एक-एक करके उनकी मांगों और समस्याओं की जानकारी ली।