शंकराचार्य कॉलेज में एक दिवसीय एनटीईपी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

शंकराचार्य कॉलेज में एक दिवसीय एनटीईपी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

February 24, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

एनटीईपी (राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम) के अंतर्गत संभावित लक्षण वालों को  चिन्हांकित कर जांच के लिए प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।

श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, जुनवानी, दुर्ग में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यहाँ के फैकल्टी एवं सीनियर व जूनियर डॉक्टर को डॉ. मनीष, डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट, डॉ एल.के. मोहंती, एचओडी, टीबी एंड चेस्ट श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज दुर्ग के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें विशेष रूप से डॉ. अजय बेहरा, डायरेक्टर एम्स रायपुर, डॉ. अनिल कुमार शुक्ला जिला क्षय अधिकारी दुर्ग, डॉ. प्रकाश वाकोडे, डीन शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज दुर्ग एवं श्री आईपी मिश्रा, चेयरमैन श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज दुर्ग द्वारा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।