छः सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने कुनकुरी विधायक कार्यालय का किया घेराव, लगाये मांगो के समर्थन में नारे, स्थानीय प्रशासन को सौंपा ज्ञापन….देखें वीडिओ

छः सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने कुनकुरी विधायक कार्यालय का किया घेराव, लगाये मांगो के समर्थन में नारे, स्थानीय प्रशासन को सौंपा ज्ञापन….देखें वीडिओ

February 26, 2023 Off By Samdarshi News

स्थानीय खेल मैदान से रैली के रूप में पहूंची थी आंदोलनरत कार्यकर्ता सहायिका

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

कुनकुरी: छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा अपनी छः सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार कुनकुरी नागेश तंजय को सौंपा। अपनी मांगों को लेकर कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव कार्यालय का घेराव करने पहूंची आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ताओं ने विधायक की अनुपस्थिति में ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया।

विकास खण्ड कुनकुरी शाखा की अध्यक्ष अनीमा खलखो द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने स्थानीय खेल मैदान में एकत्रित होकर रैली के रूप में शासन विरोधी एवं अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए जनपद पंचायत परिसर स्थित विधायक कार्यालय पहूंचे थे। विधायक कार्यालय के द्वार पर काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद मौके पर पहूंचे नायब तहसीलदार को अपनी छः सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन उन्हे दिया गया।

दिये गये ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की छः सूत्रीय निम्न मांगो का उल्लेख करते हुए शिघ्र मांग पूर्ण करने की मांग की गई है।

छः सूत्रीय मांग.-

(1) आंगनबाडी कार्यकर्त्ता सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे। शासकीय कर्मचारी घोषित किये जाने तक सरकार द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में घोषित नर्सरी शिक्षक पर उन्नयन और कलेक्टर दर पर वेतन तत्काल दिया जाय।

(2) आंगनबाड़ी सहायिकाओं को कार्यकर्ता के रिक्त पद पर शत प्रतिशत एवं कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर पद पर शतप्रतिशत पदोन्नति दिया जाय एवं विभागीय सेवा भर्ती नियम में संशोधन किया जाय।

(3) आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को प्राइमरी स्कूलों में प्रायमरी शिक्षक का दर्जा एवं वेतन दिया जाय।

(4) मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओ को आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के बराबर समान काम का समान वेतन दिया जावे एवं क्रेश कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर समाहित किया जाय।

(5) आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को 5लाख रुपये एवं सहायिकाओं को उ लाख रुपये रिटायरमेंट के बाद एक मुश्त राशि दिया जाय और मासिक पेंशन, ग्रेच्यूटी, व समूह बीमा योजना लागू किया जाय।

(6) प्रदेश स्तर में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाय और पोषण ट्रेक और अन्य कार्य के लिये जब तक मोबाईल, नेट चार्ज नहीं दिया जाता, तब तक मोबाईल पे कार्य का दबाव न दिया जाए।