नारायणपुर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी समस्यायें, निराकरण हेतु दिलाया भरोसा
February 27, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर
कलेक्टर अजीत वसन्त ने आज अपने कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकांे की समस्यायें सुनी। जनदर्शन में जिले के ग्रामीणजन एवं आम नागरिकों द्वारा छोटी बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा गया। प्राप्त आवेदनों में सरपंच कलमानार द्वारा सोलर टंकी लगवाने, युधिश्ठिर जैन द्वारा केपिटल सबसीडी के संबंध में, सिंचाई कॉलोनी के निवासियों द्वारा खाली पड़े भूखण्ड पर आवास बनाकर उपलब्ध कराने अथवा पुराने आवास मे रहने देने, कुरूशनार की रनाय दुग्गा ने शैक्षणिक कोचिंग फीस प्रदान करने, ग्राम धुरबेड़ा के ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत बड़गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने, कुम्हारीबेड़ा के ग्राम वासियों ने हैण्ड पंप की आवश्यकता, मड़ागड़ा की राजबती गोटा ने अनुकम्पा नियुक्ति तथा हलामीमुंजमेटा के सरपंच ने निर्माण कार्यो की स्वीकृति देने संबंधी आवेदन दिये गये। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री अजीत वसन्त द्वारा गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों के मांगों और उन पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया।